*Godda News:गोड्डा की दो और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या हुई 6*
गोड्डा की दो और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या हुई 6
– अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के संक्रमित होने से बढ़ी चिंता
– 6 एक्टिव मामलों में एक पुलिस एवं एक डॉक्टर भी शामिल
– जिला मुख्यालय में भी जानलेवा कोरोना ने दी जोरदार दस्तक
गोड्डा।
गुरुवार को दो और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है। दोनों मामले जिला मुख्यालय से संबंधित हैं। गैर आधिकारिक तौर पर एक चिकित्सक के भी कोरोना संक्रमित होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। पूर्व में पोड़ैयाहाट थाना के एक पुलिस अधिकारी एवं उनकी पत्नी भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जो अभी इलाजरत हैं। पुलिस अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।
Also Read:*Godda News:लखनपहाडी़ में युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या*
बहरहाल, अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ जाने से मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है।
कुल मिलाकर अभी गोड्डा जिले में कोरोनावायरस के संक्रमित मामले की संख्या आधा दर्जन हो गई है। आज जिन दो मामलों की पुष्टि हुई है उसमें एक प्रोफेसर कॉलोनी एवं एक गांधीनगर मोहल्ले का बताया जाता है। जिस चिकित्सक के कोरोना संक्रमित होने की बात बताई जा रही है, वह कोरोनावायरस से बचाव के अग्रिम मोर्चे की ड्यूटी पर थे।
Also Read:-*Godda News:मनरेगा घोटाला में कार्रवाई के नाम पर हुई खानापूर्ति*
उपायुक्त किरण पासी के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि गोड्डा जिले मे आज दिनांक 02.07.2020 को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। ज्ञात हो कि सिविल सर्जन डॉ शिवप्रसाद मिश्रा के द्वारा जिले से कोरोना जांच हेतु भेजे गए सैंपल में से 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पीएमसीएच धनबाद से मिली है एवं 4 कोरोना पॉजिटिव ट्रुनेट मशीन जांच में पाए गए हैं। इस प्रकार से गोड्डा जिले में अभी तक कुल 6 कोरोना पॉजिटिव केस सक्रिय पाए गए हैं जिनका की इलाज जारी है।
Also Read:-*Godda News:कुम्हार अधिकार मंच ने 50 वर्ष पुराने जमीन विवाद का किया निपटारा*
आगे की प्रक्रिया जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के द्वारा की जा रही है।
उपायुक्त के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कंटेनमेंट जोन एवं घरों में रहें। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। मास्क पहने ,साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
Also Read:-*Godda News:पिक अप वैन के धक्के से बाइक सवार घायल, रेफर*