*Godda News:डीडीसी ने की बसंतराय में मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा – 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं को विस्तार से बताया*
डीडीसी ने की बसंतराय में मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा
– 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं को विस्तार से बताया
कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
उपविकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बसंतराय प्रखंड के सभागार में मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक आहुत की गई।उपविकास आयुक्त श्री कुमार के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय एवं प्रखंड के सभी रोजगार सेवको को निर्देश दिए गए कि बागवानी योजना ससमय पूर्ण करें,ताकि वृक्षारोपण का कार्य जल्द पूर्ण हो
Also Read*Godda News:डीसी एवं एसी ने बढ़ौना गांव के कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण*
उपविकास आयुक्त श्री कुमार के द्वारा बताया गया कि आगामी 25 जुलाई से जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार पौधे की रोपाई शुरू किया जाना है, जिसकी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत टीसीबी स्कीम पर ज्यादा कार्य करें ताकि पौधरोपण की सुरक्षा किया जा सके।
उन्होंने कार्यो मे तेजी लाने का निदेश प्रखंड के सभी अधिकारियों व रोजगार सेवकों को दिया। साथ ही साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय को कहा गया कि रोजगार सेवक ,पंचायत सेवक के द्वारा अपने कार्यों के दायित्व का निर्वहन ठीक से किए जाएं ताकि कार्यों को संपन्न कराने में तेजी लाई जा सके।
डीडीसी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020 -21 में लक्ष्य के विरुद्ध अभिलेख तैयार कर प्रखंड में जमा करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया एवं अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास , इंदिरा आवास एवं अंबेडकर आवास को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
Also Read*Godda News:आउटडोर सेवा बंद, सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू*
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय शेखर कुमार , पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह ,रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे ।
Also Read*Godda News:गोड्डा में दो और कोरोना संक्रमित की पुष्टि*