*Godda News:कोरोना संक्रमित प्रखंड कर्मी को कोविड-19 अस्पताल ले जाते वक्त बगैर मास्क लगाए थे बीडीओ*
कोरोना संक्रमित प्रखंड कर्मी को कोविड-19 अस्पताल ले जाते वक्त बगैर मास्क लगाए थे बीडीओ
– मेहरमा प्रखंड कार्यालय हुआ सील, किया गया सैनिटाइज
विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।
मेहरमा प्रखंड कार्यालय के एक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रखंड परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है । साथ ही मेहरमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। प्रखंड परिसर में स्थित सरकारी आवास में निवास कर रहे सभी कर्मी को होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है।
Also Read-*Godda News:बसंतराय के पचुआकित्ता गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन*
वहीं संक्रमित प्रखंड कर्मी के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है , ताकि सैंपल कलेक्ट कर जांच कराया जा सके ।
बगैर मास्क लगाए बीडीओ की तस्वीर तेजी से हो रहा वायरल:
शासन एवं प्रशासन द्वारा जानलेवा कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
Also Read-*Godda News:महागामा में दूसरा कंटेनमेंट जोन बना शिक्षक कालोनी*
इस आशय का जमकर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर महागामा प्रखंड कार्यालय के कोरोना संक्रमित कर्मी को जब इलाज के लिए एंबुलेंस से कोविड-19 अस्पताल ले जाया जा रहा था, उस समय प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव भीड़ के बीच बगैर मास्क लगाए काफी देर तक खड़े रहे।
Also Read-*Godda News:बारिश से खिले किसानों के चेहरे*
उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समाज के विभिन्न तबके के लोग बगैर मास्क लगाए प्रखंड विकास पदाधिकारी की तस्वीर को गैर जिम्मेवारी का परिचायक ठहरा रहे हैं।
Also Read-*Godda News:महागामा लाल मैदान के खेल मैदान से होकर वाहन एफसीआई की गाड़ी जाने के कारण हुई जर्जर*