बेकाबू पुलिस वाहन ने बाइक को मारा धक्का, दो घायल

*Godda News:बेकाबू पुलिस वाहन ने बाइक को मारा धक्का, दो घायल – पुलिस ने कहा, बाइक सवार ने खड़े थाना के वाहन में अनियंत्रित होकर धक्का मारा*

बेकाबू पुलिस वाहन ने बाइक को मारा धक्का, दो घायल
– पुलिस ने कहा, बाइक सवार ने खड़े थाना के वाहन में अनियंत्रित होकर धक्का मारा
विजय कुमार की रिपोर्ट

ठाकुरगंगटी।
थाना क्षेत्र के रूंजी हाट से नजदीक बुधवार दोपहर बेकाबू पुलिस वाहन ने एक बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दिया। परिणाम स्वरूप बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । साथ ही थाना के सरकारी वाहन संख्या जेएच 17 ई 5694 का शीशा पूरी तरह चूर-चूर हो गया।

Also Read:-*Godda News:कोरोना से जंग में चिकित्सकों का योगदान अहम : उपायुक्त*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों घायलों का नाम विनोद सिंह (40) एवं जीतू सिंह (65) है, जो ग्राम रुंजी का निवासी बताया जा रहा है। घायल साहिबगंज जिला के बोरियो से लौटकर अपना गांव आ रहा था। उसी दौरान घटना घटी। घटनास्थल के आसपास के सूत्रों ने बताया कि पुलिस के वाहन को किसी नए चौकीदार के द्वारा चलाया जा रहा था ।चालक द्वारा नियंत्रण खो दिया गया,

बेकाबू पुलिस वाहन ने बाइक को मारा धक्का, दो घायल

जिसके कारण दोनों के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इधर घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए हरि देवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी लाया, जहां खबर लिखे जाने तक इलाज चल रहा था । एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Also Read:-*Godda News:आठ माह की गर्भवती पत्नी को केरोसिन छिड़ककर जलाया -महिला गंभीर, जांच में जुटी पुलिस*

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना घटी है । घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आखिर गलती पुलिस वाहन के चालक द्वारा हुई है या बाइक सवार के द्वारा , इसकी जांच की जा रही है।जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Also Read:-*Godda News:संपन्न लोग समर्पण करें राशन कार्ड : उपायुक्त*

वाइट–पीडित का परिजन
– भाजपा नेता, दीपक साह

इस न्यूज़ की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लाल कलर की  प्ले आईकॉन को दबाएं 👇👇👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?