*Godda News:बसंतराय के पचुआकित्ता गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन*
बसंतराय के पचुआकित्ता गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
फिरदौस आलम की रिपोर्ट
बसंतराय।
अंतर प्रांतीय सीमा क्षेत्र में स्थित बसंंतराय प्रखण्ड क्षेत्र के कैथपुरा पंचायत अंतर्गत पचुआकित्ता गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा एवं जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
Also Read-*Godda News:महागामा में दूसरा कंटेनमेंट जोन बना शिक्षक कालोनी*
जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को पचुआकित्ता गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जबकि एक दिन पूर्व रविवार को संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गई थी।
Also Read-*Godda News:बारिश से खिले किसानों के चेहरे*
कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद इस गांव तक सनौर, लोचनी, मांजर बुजुर्ग, मंजर खुर्द एवं महेशटीकरी गांव की ओर से आने जाने वाले मार्ग को सील करते हुए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।
Also Read-*Godda News:महागामा लाल मैदान के खेल मैदान से होकर वाहन एफसीआई की गाड़ी जाने के कारण हुई जर्जर*
प्रशासन ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए ग्रामीण अपने अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
इस सीमावर्ती क्षेत्र में जानलेवा कोरोनावायरस की दस्तक के बाद ग्रामीण इलाके के लोग सहमे हुए हैं।
Also Read-*Godda News: महागामा प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में लगे ताले नहीं हो पाई तीसरी सोमवारी भी पूजा*
संक्रमित व्यक्ति भागलपुर में काम करता था। करीब एक सप्ताह पूर्व अपने घर लौटा था। प्रखंड क्षेत्र के जिम्मेदार लोग भी कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं।
प्रखंड प्रशासन की ओर से हर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है। प्रखंड प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि वह हर हाल में मास्क पहन कर हीं अति आवश्यक होने पर घरों से निकलें ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में भीड़ इकट्ठा न करें ।प्रखंड प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि किसी भी परिस्थिति में बूढ़े ,बुजुर्ग एवं बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दें।
Also Read-*Godda News:-डीडीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण*
बसंतराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार ने पचुआकित्ता गांव पहुंंच कर लोगों से कहा कि पूरे 200 मीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज किया जाएगा और एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिससे कि सारी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। पूरे गांव में संबंधित लोगों को तलाश कर उसका टेस्ट किया जाएगा।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार, बसंतराय थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव, पंचायत सचिव सीताराम वैद्य, राजीव चौधरी आदि मौजूद थे।
Also Read-*Godda News:डीसी एवं एसी ने बढ़ौना गांव के कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण*