*Godda News:बर्खास्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति को लेकर डीइओ से मिले झामुमो नेता*
बर्खास्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति को लेकर डीइओ से मिले झामुमो नेता
गोड्डा।
बसंतराय के अबुल कलाम आजाद महाविद्यालय के 18 व्याख्याता, सहायक आदि स्टाफ को बसंतराय कॉलेज प्रशासन के द्वारा बिना कारण के कॉलेज सेवा से 2016 ईस्वी से ही बर्खास्त किए जाने के मामले को लेकर झामुमो की जिला कमेटी के द्वारा अधिकृत पूर्व जिला अध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की।
Also Read*Godda News:नाला साफ करने को लेकर मारपीट*
श्री मंडल के साथ प्रतिनिधिमंडल में कॉलेज के बर्खास्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल थे। डीइओ को सभी वैध कागजात को दिखाते हुए यह कहा गया बसंतराय कॉलेज प्रशासन के द्वारा तुगलकी फरमान जारी करते हुए इन सभी को बर्खास्त कर दिया गया है।
Also Read*Godda News;नव मनोनीत भाजपा जिला अध्यक्ष का पथरगामा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
जबकि इन्हीं व्याख्याता लोगों से परीक्षा कॉपी मूल्यांकन के लिए अप्रैल 2016 में गोड्डा कॉलेज में सेवा ली गई थी। जो इस बात का प्रमाण है कि यह लोग कार्यरत पर हैं। लेकिन वर्तमान बसंतराय कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा इन्हें फिर से योगदान नहीं लिया जा रहा है।
इस घटना को विस्तृत रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताने के बाद शिक्षा पदाधिकारी ने दूरभाष पर प्रिंसपल से योगदान के लिए,आवश्यक निर्देश देते हुए बर्खास्त कर्मचारियों से यह कहा गया कि आप स्वशासी समिति की के अध्यक्ष जो पदेन गोड्डा विधायक होते हैं, उन्हें आवेदन देकर मीटिंग की तिथि निर्धारित कर बैठक बुलाकर आवश्यक प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध करें।
इस न्यूज़ की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लाल कलर के प्ले को आइकन को दबाए,