*Dumka News: शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में बकरीद का त्यौहार मनाने को लेकर मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक*
– शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में बकरीद का त्यौहार मनाने को लेकर मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक
Dumka।शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार मनाने को लेकर मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। थाना प्रभारी ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील करते हुए लोगों से बकरीद की नमाज घरों में ही अदा करने की अपील की। मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने को भी कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह इलाका हिदू मुस्लिम एकता का परिचायक रहा है।
Also Read*Dumka News: जिले में आज दो और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि : उपायुक्त*
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने के साथ सरकार एवं जिला प्रशासन का बकरीद को लेकर जारी निर्देश का पालन करने को कहा। तथा शरारती तत्वों की गतिविधि पर सभी लोगों से नजर रखने एवं किसी भी तरह की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read*Dumka News: उपायुक्त ने लिया कंटेनमेंट जोन का जायजा*