*Dumka News:राजद का स्थापना दिवस महंगाई को समर्पित, 5 किमी साइकिल मार्च निकालकर डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन*
राजद का स्थापना दिवस महंगाई को समर्पित, 5 किमी साइकिल मार्च निकालकर डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
स्थापना दिवस के अवसर पर राजद ने दुमका, जरमुंडी, जामा, सरैयाहाट, शिकारीपाड़ा और रामगढ़ प्रखंड में साइकिल मार्च निकालकर कुल 6 प्रखंडों में प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट: दुमका से अजित यादव
दुमका। राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में साइकिल मार्च निकाला गया। जिला अध्यक्ष अमरेंद्र यादव ने बताया कि राजद नेता तेजस्वी यादव व प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस महंगाई को समर्पित रहा। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि करने के खिलाफ राजद ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत साइकिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अभिलंब मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में देश की जनता त्राहिमाम है, सारे उद्योग धंधे बंद पढ़े हुए हैं। मजदूर बेरोजगार हो गए हैं इस बीच पेट्रोल से अधिक डीजल का मूल्य हो जाने से किसान को काफी परेशानी हो रही है। परिवहन खर्च बढ़ने से रोजमर्रा के घरेलू सामानों के दाम आसमान छू रहा जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।_
_कार्यकर्ताओं ने खुटा बांध कार्यालय से साइकिल मार्च निकालकर डंगालपाड़ा, शिव मंदिर जरुआडीह, इंदिरा नगर गिलानपाड़ा सिंधी चौक कचहरी बस स्टैंड होते हुए जिला कार्यालय में आकर समाप्त हो गया।_
_कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव जितेश कुमार दास, महासचिव पंकज यादव व संजय यादव, युवा जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित, अल्पसंख्यक शेल के प्रदेश सचिव अफरोज आलम, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, दिनेश मिश्रा, शेष यादव, अनिल पंडित सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
जरमुंडी में राजद ने डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन, निकाला साइकिल मार्च*
जरमुंडी। राजद के 24 वें स्थापना दिवस के मौके पर राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकालकर डीजल पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जरमुंडी के डोमनाडीह, बिराजपुर, कुशबाद, गरडी, बाबू टोला होते हुए बजरंगबाली मोड तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ मूल्य वृद्धि के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को आम जनों की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। वह सिर्फ पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर सारे नीति निर्धारण कर रहे हैं। केंद्र सरकार गरीब और किसान विरोधी है।
प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि पेट्रोल डीजल के मूल्य में अप्रत्याशित होने से खासकर किसान को काफी समस्या आ रही है आम जनों के रोजमर्रा के सामानों के कीमत में वृद्धि होने से जनता का केंद्र सरकार से मोहभंग हो गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव जितेश कुमार दास जिला महासचिव पंकज यादव युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, जिला सचिव दिनेश मिश्रा, बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष छतीस महतो, रामसुंदर पंडित, नंदलाल राउत, रोशन मुर्मू ,घनश्याम यादव, उमंग राज, मनु लायक ,दीपक लायक, सुजीत राउत, मुनील पंजियारा, गोकुल पंजियारा , सनत मंडल, मुखिया मुर्मू ,सोनू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
24वें स्थापना दिवस पर डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ जामा में राजद ने निकाला साइकिल जुलूस
जामा। राष्ट्रीय जनता दल के 24 वें स्थापना दिवस के मौके पर जामा के असंथर, बागझोपा और तपसी में साइकिल मार्च निकालकर केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा मूल्यवृद्धि को जनविरोधी और किसान विरोधी करार देते हुए प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित, जिला सचिव ललित यादव, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुदर पंडित, बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष ६तीश महतो, अनिल पंडित, कुमोद यादव, पंडित सुमित राज, सुखदेव मिर्धा, दिलीप मिर्धा, श्रीचंद मिर्धा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
रामगढ़ पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ राजद ने साइकिल निकाल कर किया प्रदर्शन*
रामगढ़। केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि करने के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने 24 में स्थापना दिवस के मौके पर साइकिल मार्च निकालकर प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। राजेश रंजन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने डीजल और पेट्रोल में मूल्य वृद्धि कर जन विरोधी कार्य किया है। सरकार को इसे अविलंब वापस लेना चाहिए। केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण किसान एवं आम जनता परेशान है। परंतु केंद्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की भलाई के लिए कार्य कर रही है।
साइकिल मार्च ग्राम कडबिंधा, ठारीमोड़, बसकीया आदि ग्रामों से होते हुए सम्पन्न हुआ। जिसमें आमोद यादव, श्यामलाल टूडू, महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी टुडू, परमेश्वर हेम्ब्रम, नेटुआ टूडु, महाकाल सोरेन सहित अनेकों कार्यकर्त्ता शामिल थे।
शिकारीपाड़ा में स्थापना दिवस पर राजद पेट्रोल डीजल के मूल्यवृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन*
शिकारीपाड़ा। राष्ट्रीय जनता दल के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष भागवत राय के नेतृत्व में एवं प्रदेश सचिव प्रवीर कुमार वर्मा के दिशा निर्देश में राजद कार्यकर्ताओं ने सीमानीजोर पंचायत के पत्थर कट्टा संथाली टोला से रामगढ़, शहरपुर सिमनीजोर होते हुए पथराकट्टा में समाप्त हुआ। प्रदेश सचिव प्रवीर वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर जो जनविरोधी कार्य किया है। उसके खिलाफ राजद ने 5 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण देश की आम जनता परेशान है। कभी बेरोजगारी तो कभी महंगाई से देश की आम जनता भुखमरी का शिकार हो रहा है और आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है।
कार्यक्रम में मटका सोरेन, सुनील सोरेन, उदय देहरी, मंगल सोरेन, मोनू राय, सुशीलाल किस्कु, बुद्धिसल टूडु, मोतीलाल टुडू, अर्जुन टूडू, सोम किस्कु, वकील टूडु, पंखी देहरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
*सरैयाहाट में पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ राजद ने किया प्रदर्शन*