*Dumka News:लूटकांड का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
_Dumka News:लूटकांड का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रिपोर्ट:-दुमका से अजीत यादव
दुमका।
दुमका आंध्र प्रदेश के एक मछली व्यवसायी के साथ बीते दिनों करीब 20 लाख रुपये की हुई लूट के मामले का खुलासा करनेवाले पुलिसकर्मियों को शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा द्वारा पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सम्मानित होनेवालों पुलिसकर्मियों में जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, डीएसपी साइबर श्रीराम समद, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार,
Also Rea*Dumka News: जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव कि पुष्टि : उपायुक्त*
पुनि नवल किशोर सिंह, संजय कुमार मालवीय एवं देवब्रत पोद्दार, पुअनि अमित लकड़ा एवं पिंकू कुमार, परि0 पुअनि राजेश कुमार, मिथुन किस्कू, श्यामल कुमार मंडल, विनय कुमार, अरविंद कुमार राय, आकृष्ट अमन एवं जेवियर होरो, आरक्षी अमित कुमार, सीसीटीएनएस विधान चन्द्र सिंह समेत करीब 50 पुलिसकर्मी शामिल है।
Also Read*Pakur News:जिले में नए 8 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि,कुल एक्टिव केस हुए 128 : उपायुक्त*