*Dumka News: दुमका के कोविड हॉस्पिटल की बदतर हालात*

Dumka: उपराजधानी दुमका में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, तो यहां के covid   हॉस्पिटल  में अव्यवस्थाएं भी बढ़ती जा रही हैं। अस्पताल में वैसे अंदर कोई सामान्य आदमी जाता नहीं है, लेकिन मरीजों ने ही वीडियो बनाकर वायरल कर पोल खोली है।

Also Read*Dumka News:एमएचए के गाइडलाइन के अनुरूप होगा दुमका विधानसभा उपचुनाव (डीसी ने लिया जायजा)*

कोरोना संक्रमित मरीजों की शिकायत है कि पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। कई बार मांगने के बाद एक बोतल पानी दी जाती है।
उनका कहना है कि न साफ सफाई है और न ही खाने और पीने का कोई पर्याप्त इंतजाम। ऐसे में मरीज और परेशान हैं और उनके और अधिक संक्रमित होने का खतरा है।

Also Read*Dumka News:भाजपा एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को निर्दोष करने के लिए दिया ज्ञापन*

एक तरफ मरीजों की संख्या बढ़ रही है, दूसरी तरफ अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं।  कुछ मरीजों का कहना है कि अस्पताल में साफ सफाई नहीं होती है। नहाने का कोई इंतजाम नहीं है। यहां  शौचालय में बने बाथरूम में गंदगी के बीच स्नान करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल प्रभारी का कहना कि दिन में तीन टाइम सफाई होती है। पर्याप्त इंतजाम हैं। कुछ मरीज ही ऐसे हैं जोकि खुद गंदगी करते हैं। फिर भी सफाई कराई जाती है। कोई समस्या नहीं है।

             रिपोर्ट:- दुमका से अजीत यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?