Deoghar News: सरकार के आदेशों का पालन हो कड़ाई सेः-उपायुक्त

-सरकार के आदेशों का पालन हो कड़ाई सेः-उपायुक्त

 _अपने चेक पोस्ट व कर्तव्य स्थलों पर मुस्तैदी से 24×7 एक्टिव रहें अधिकारी व पुलिस कर्मी उपायुक्त

आज   उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी  नैंन्सी सहाय द्वारा मंदिर परिसर व शिवगंगा सरोवर के आस-पास के क्षेत्रों का अवलोकन कर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके द्वारा मंदिर व इसके आस-पास के क्षेत्रो में श्रद्धालुओं के गतिविधियों से संबंधित प्राप्त सूचना के आलोक में क्षेत्र भ्रमण कर तत्संबंधी जानकारी ली गयी। साथ हीं उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि मंदिर के समीप बनाये गये सभी चेकपोस्टों पर तैनात दण्डाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने कर्तव्य स्थल डटे रहकर कार्य करें एवं इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि कोई भी बाहरी वाहन का मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में प्रवेश न हो।

Also Read-Deoghar News:शहीदों की शहादत को उपायुक्त ने किया नमन

इसके अलावा मंदिर व इसके बाहर पूजा-पाठ करने हेतु भी किसी श्रद्धालु को मंदिर परिसर के आस-पास न जाने दिया जाय। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार के निदेशानुसार आगामी 30 जून, 2020 तक मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध है। साथ हीं उनके द्वारा निदेशित किया गया कि राज्य सरकार के निदेशों का सभी अधिकारी सख्ती से पालन करायें एवं बाहर के राज्यों से आने वाले गाड़ियों को बिना वाहन पास के शहर में प्रवेश नहीं करने दें।

Also Read-Deoghar News:सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से कराए पालन:- उप विकास आयुक्त.

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कोविड-19 महामारी से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से सभी धार्मिक प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है। परन्तु विगत कुछ दिनों से अकसर ऐसा देखा जा रहा है कि बाबा मंदिर के प्रवेश द्वार पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है, जो कि सामाजिक दूरी के अनुपालन के तहत उचित नहीं है। ऐसे में बाबा मंदिर के आस-पास श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित ना होने पाए एवं कोरोना संक्रमण के संभावित प्रसार के रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर ड्रॉपगेट बैरियर लगाकर पालीवार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तीन पालियों में की गई है, ताकि लोगों को मंदिर व शिवगंगा के आस-पास इक्कठा होने से रोका जा सके।

Also ReadDeoghar News: उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना का किया निरीक्षण

*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* पुलिस अधीक्षक  पियुष पांडे, उप विकास आयुक्त  शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता  चन्द्रभूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-मंदिर प्रभारी श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस  संदीप मीणा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  विकास चन्द्र श्रीवास्तव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  रवि कुमार, सीसीआर डीएसपी  मधुप कच्छप, जिला नजारत उप समहार्ता श्री अजय बड़ाईक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  विवेक कुमार व अंचलाधिकारी  अनील कुमार एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?