हनवारा में ताड़ पेड़ से गिरकर युवक घायल

हनवारा में ताड़ पेड़ से गिरकर युवक घायल

हनवारा ।

हनवारा में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद भेज दिया गया।

घटना महागामा प्रखंड के हनवारा गांव की है । मंगवार की सुबह 11 बजे तौसीफ आलम, पिता रऊफ आलम ताड़ के पेड़ से गिर गया । ताड़ से गिरने से उसका बायां हाथ टूट गया एवं पैर और कमर में चोट लगी ।

ALSO READ:-बिजली दर में बढ़ोतरी स्थगित करें सरकार: अशोक

मिली जानकारी के अनुसार, तौसीफ अपने घर से चोरी छुपे साथी संगत के साथ हनवारा मदरसा के समीप ताड़ काटने पेड़ पर चढा था। ताड़ काट कर वह पेड़ से उतर रहा था इसी दौरान ताड़ के पत्ते से हाथ छूट जाने के कारण वह नीचे जमीन पर गिर गया।पेड़ के पास मौजूद उनके दोस्तों ने हल्ला करने लगा। हल्ला करने पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए निजी क्लिनिक हनवारा लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर ले गया।

सूत्रों के मुताबिक, बताया जाता हैं कि तौसीफ को उनके दोस्त दानिस कमर,शादाब,हसीब आदि लोगों द्वारा उनको उकसा कर ताड़ काटने पेड़ पर चढ़ाया था।कहा जाता हैं पेड़ पर चढ़ाने वाले बहुत मिल जाएंगे लेकिन उतारने के लिए कोई नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?