हनवारा में ताड़ पेड़ से गिरकर युवक घायल
हनवारा में ताड़ पेड़ से गिरकर युवक घायल
हनवारा ।
हनवारा में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद भेज दिया गया।
घटना महागामा प्रखंड के हनवारा गांव की है । मंगवार की सुबह 11 बजे तौसीफ आलम, पिता रऊफ आलम ताड़ के पेड़ से गिर गया । ताड़ से गिरने से उसका बायां हाथ टूट गया एवं पैर और कमर में चोट लगी ।
ALSO READ:-बिजली दर में बढ़ोतरी स्थगित करें सरकार: अशोक