Deoghar News: उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना का किया निरीक्षण
– उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना का किया निरीक्षण
Deoghar
उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल के द्वारा आज देवीपुर प्रखंड के ततकियो नावाडीह पंचायत में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि नावाडीह ग्राम में कुल 11 लाभुकों के 11 एकड़ जमीन पर बागवानी योजना का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। साथ हीं सभी लाभुकों का बागवानी समूह का गठन किया जा चुका है ।
Also Read:-Deoghar News :जिले में अवैध खनन से जुड़ी शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई:- उपायुक्त
इसके अलावा उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि दो दिनों के अंदर गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ हीं उनके द्वारा योजना में कार्य कर रहे मजदूरों से बात कर ससमय उनके मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी ली गयी एवं मौके पर उपस्थित पदाधिकारी/ कर्मियो को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम 200 से 250 मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि प्रत्येक ग्राम में कम से कम 5 योजना चलता रहे।
Also Read:-Godda News :बसंतराय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पदस्थापित करे सरकार