*Godda News: सुंदर पहाड़ी : बदलाव फाउंडेशन ने 250 परिवारों के बीच वितरित किया आपदा राहत सामग्री एवं स्वच्छता कीट*
सुंदर पहाड़ी : बदलाव फाउंडेशन ने 250 परिवारों के बीच वितरित किया आपदा राहत सामग्री एवं स्वच्छता कीट
अभय पलिवार
गोड्डा।
स्वयंसेवी संस्था बदलाव फाउंडेशन द्वारा फाइंड योर फ़ीट के वित्तीय सहयोग से परियोजना आरहो जोहार अंतर्गत गुरुवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत कुल 32 गांव के 250 सदस्यों को कोविड-19 आपदा राहत सामग्री वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख गीता मोहलिन द्वारा कर्माटांड़ पंचायत स्थित दामिन डाक बंगला में आपदा राशन सामग्री एवं स्वच्छता कीट वितरण कर किया गया।
सुंदरपहाड़ी प्रखंड के वासजोरी, घटियारी ,कर्माटांड़ तिलाबाद एवं चंदना पंचायत अंतर्गत कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों, खासतौर पर समाज के अंतिम श्रेणी के असहाय, बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग,प्रवासी मजदूर, गर्भवती महिलाओं के बीच राशन वितरण का कार्य आरंभ हुआ । संस्था द्वारा राशन के अंतर्गत चावल, दाल ,आलू, प्याज, चना, मसाला, सरसों तेल, नहाने एवं कपड़े धोने वाला साबुन इत्यादि राहत सामग्री के साथ ही स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एवं कोविड-19 से बचाव हेतु प्रत्येक परिवार को 10 पीस कर कुल 2500 पीस फेस मास्क भी वितरण किया गया ।
Also Read-*Godda News:प्रवासी मजदूरों का किया जाएगा कौशल विकास*