Godda News: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
जावेद अख्तर एवं मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा/हनवारा।
एनएसयूआई के नेतृत्व में डीजल पेट्रोल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। ज़िला कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ने कहा कि जहां पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी है। पूरी देश की जनता इस महामारी से लड़ रही है । लोग बेरोजगार हो गए हैं। रोजगार देने के बदले केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार बढ़ा रही है, जिससे आम जनता पर बोझ बढ़ रहा है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने अगर मूल्य वृद्धि कम नही की तो हम सभी युवा पुरजोर विरोध करेंगे।
Also Read:Godda News: समाजसेवी सौरभ ने की सड़क की मरम्मत
वही एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि इस महामारी में किसी प्रकार का रोजगार सही से नहीं चल पा रहा है और दूसरी ओर जनविरोधी भाजपा सरकार जनता का जेब खाली करने में लगी है।
डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को लेकर युवाओं के द्वारा जोरदार नारेबाजी के साथ गंगा सागर मोड़ से बसुआ चौक तक नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें मोटरसाइकिल को रिक्शा से खींच कर विरोध किया गया। साथ ही केंद्र सरकार मुर्दाबाद, बढ़ती मूल्य कम करो नारा लगाते हुए बासुआ चौक तक गया।
Also Read-Godda News :चीन के द्वारा निर्मित सामानों का करें बहिष्कार