पथरगामा । प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को वाहनों का जांच अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मुख्य चौक पर पथरगामा थाना के एसआई विनोद कुमार के द्वारा सभी वाहनों के कागजात की जांच किया गया । वाहनो के कागजात की जांच के साथ-साथ बेवजह घूमने वाले लोगों को भी घर में रहने का निर्देश दिया ।बिना मास्क लगाए ग्रामीणो को भी मास्क लगाकर चलने का निर्देश दिया गया ।
चार चक्का वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाकर चलाने का निर्देश दिया गया । वहीं मोटरसाइकिल चलाने वाले को हेलमेट और मास्क पहनकर मोटरसाइकिल चलाने का निर्देश दिया गया और मोटरसाइकिल चालक को यह भी निर्देश दिया गया कि तीन लोगों को मोटरसाइकिल पर नही बैठाएं। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।