*Godda News:होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, परसपानी में 54 माह का कोर्स 68 माह के बाद भी नहीं हो पाया है पूरा**
होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, परसपानी में 54 माह का कोर्स 68 माह के बाद भी नहीं हो पाया है पूरा
– सत्र के अत्यधिक विलंब के कारण छात्रों में गहराता जा रहा है असंतोष
– छात्रों ने श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द परीक्षा एवं सत्र नियमित कराने की मांग की
गोड्डा।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अधीन बीएचएमएस का कोर्स काफी विलंब से चल रहा है। शैक्षणिक सत्र के अनियमित रहने का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होम्योपैथी मेडिकल का 54 माह का कोर्स 68 माह बीतने के बाद पूरा नहीं हो सका है। सत्र के विलम्ब के कारण के कारण होम्योपैथी मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा है। छात्रों ने सूबे के श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंपकर होम्योपैथी मेडिकल की परीक्षाएं जल्द कराने एवं सत्र नियमित कराने की मांग की है।
Also Read-*Godda News:बिरसा हरित ग्राम योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान*
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी, गोड्डा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सिकंदर कुमार साव एवं राजकुमार ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । सिकंदर कुमार ने श्रम मंत्री को बताया कि 200 पीजी स्टूडेंट्स ने रिम्स परिसर में लगभग 10 दिन पहले परीक्षा दिया।परीक्षा की निगरानी रांची विवि के परीक्षकों ने की । ज्ञापन में कहा गया है और होम्योपैथिक कॉलेज, गोड्डा के सत्र 2014 -15 की कक्षा 6 नवंबर 2014 से प्रारंभ हुई थी। 54 माह में बीएचएमएस का फर्स्ट ईयर से फाइनल ईयर तक सत्र पूरा हो जाना निर्धारित किया गया था। परंतु विडंबना है कि 68 माह बीत जाने के बावजूद सत्र पूरा नहीं हो पाया है।वहीं सत्र 2018 -19 की प्रथम वर्ष की परीक्षा नवंबर 2019 में होना था परंतु अभी तक नहीं हुआ ।
Also Read:-*Godda News:हरगौरी कृषक उत्पादन संगठन गांव की तस्वीर बदलने के लिए प्रयत्नशील*
छात्रों ने आरोप लगाया है कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में बीएचएमएस का सभी सत्र निर्धारित समय से काफी विलंब चल रहा है। छात्रों ने मांग की है कि सत्र 2014 -15 , 2016 – 17 , 2017-18 एवं 2018-19 की परीक्षा यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार प्रमोट किया जाए एवं फाइनल ईयर का परीक्षा अतिशीघ्र लिया जाए। राजकुमार ने बताया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय की उदासीनता के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। सिकंदर ने कहा कि अगर जुलाई 2020 तक परीक्षा नहीं ली जाती है तो आगामी पीजी की परीक्षा से हम लोगों को वंचित होना पड़ेगा ।
Also Read-*Godda News:संथाल परगना में अगरबत्ती उद्योग की असीम संभावना: प्रशांत
छात्रों का कहना है कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद की परीक्षा 2 जुलाई से लेने की बात कही जा रही है। इस बीच एक शिष्टदल ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति को 19 जून को ज्ञापन दिया था, तो कुलपति ने कहा कि जब तक सरकार से परीक्षा लेने का दिशा निर्देश नहीं मिलता है, तब तक हम लोग परीक्षा नहीं ले सकते हैं । सिकंदर ने कहा कि झारखंड का अन्य विश्वविद्यालय परीक्षा करा रहा है तो आप लोग बीएचएमएस की परीक्षा क्यों नहीं करवा रहे हैं । लेकिन कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक अपनी बात पर अडिग रहे। सिकंदर ने बताया कि अगर विश्वविद्यालय सरकार से दिशा निर्देश मांगेगी तो अवश्य छात्रों के भविष्य को देखते हुए दिशा निर्देश छात्र के हित में मिलने की संभावना है
Also Read-*Breaking News:पोड़ैयाहाट थाना के एएसआई की पत्नी भी कोरोना संक्रमित*