Godda News:धीमी होने लगी है प्रवासी मजदूरों के पहुंचने की रफ्तार
धीमी होने लगी है प्रवासी मजदूरों के पहुंचने की रफ्तार
गोड्डा।
बुधवार को समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल प्रवासी मजदूरों को घर लाने के लिए जिला प्रशासन ने बस सुविधा प्रदान कर गोड्डा लाया एवं गोड्डा कॉलेज गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया । रेड जोन वाले राज्यो से आने वाले लोगों को जिला के क्वारंटाइन केन्द्रों में भेजा गया।
Also Read-Godda News:पथरगामा में की गई वाहनों की जांच
जिले के 15 प्रवासी श्रमिक गोड्डा कॉलेज गोड्डा पहुंचे सभी श्रमिकों का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया।
सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया । मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन हेतु उनके घरों के लिए वाहन से रवाना किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन हेतु 14 दिन तक घरों में रहने की सलाह भी दी गई।
Also ReadGodda News: चूड़ा मिल से 50 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार
श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का एक पैकेट भी प्रदान किया गया ताकि तत्कालीन उन्हें खाद्यान्न हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।
सभी श्रमिकों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जांच में सहयोग किया गया।एवं हाथों पर होम क्वारंटाइन का मुहर लगाया गया।
Also Read:-Godda News:राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस आयोजित करेगी विविध कार्यक्रम