Godda News: चूड़ा मिल से 50 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार

चूड़ा मिल से 50 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार
– लोबंधा में उपविकास आयुक्त ने किया उद्घाटन
गोड्डा।
बुधवार को सदर प्रखंड के सिकटिया लोबंधा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वित्त पोषित चूड़ा मिल का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुनील कुमार एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया। इस इकाई का वित्त पोषण झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के गोड्डा शाखा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत किया गया है ।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने कहा कि इस इकाई में परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से लगभग 50 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे । उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक ने गोड्डा जिले के सभी क्षेत्रों में बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं।
मौके पर ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण बैंक का हमेशा से रोजगार सृजन के कार्य में उत्कृष्ट योगदान रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार की इकाइयों को वित्त पोषण करने में सहयोग जारी रहेगा । इस मौके पर शाखा प्रबंधक रुपेश कुमार ने कहा कि हमारे गोड्डा शाखा से रोजगार सृजन के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2019 -2020 में कई इकाइयों को वित्त पोषित किया गया है। ग्रामीण बैंक हमेशा से इस प्रकार के सहयोग के लिए तत्परता से खड़ा है। गोड्डा के लोग बहुत ही परिश्रमी और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं । उन्हें सिर्फ सहयोग और प्रेरणा की आवश्यकता है। लोगों में बैंक के प्रति विश्वास बढ़ा है ।
इस अवसर पर चूड़ा मिल के मालिक श्री रामविलास पूर्वे ने बताया कि ग्रामीण बैंक से हमें अप्रत्याशित रूप से सहयोग मिला है, जिसके लिए हम बैंक के प्रति सदा आभारी रहेंगे। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी कुमार अभिनव, गौरव कुमार, प्रसून वत्स, दीपक कुमार एवं अनुज कुमार , एन्टी करप्शन काउंसिल आफ इंडिया के संथाल परगना चैयरमैन प्रदीप कुमार विद्यार्थी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?