*Godda News:चाइल्ड लाइन की मदद से दो मासूम बच्चों की हुई घर वापसी – – बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को अभिभावक*
चाइल्ड लाइन की मदद से दो मासूम बच्चों की हुई घर वापसी – – बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को अभिभावक को सौपा
गोड्डा ।
चाइल्ड लाइन , गोड्डा की सहायता से दो मासूम बच्चे महीनों बाद अपने घर लौट सके। गुरुवार को चाइल्ड लाइन टीम ने रांची के करुणा एनएमओ में आवासित बच्चों को लाकर गोड्डा में बाल कल्याण समिति के समक्ष अभिभावकों को सौंपा।
दोनों मासूम बच्चे महगामा प्रखंड के सरोतिया गांव के निवासी हैं। महीनों बाद अपने पिता मो मोइउद्दीन को अपने सामने पाकर दोनों बच्चे खुशी से आह्लादित हो रहे थे।
Also Read-*Godda News:प्रवासी मजदूरों का किया जाएगा कौशल विकास*
मो मोइउद्दीन ने बताया कि उनका दोनों बच्चा अब्दुल हन्नान, उम्र 8 वर्ष और बेटी जीनत परवीन, उम्र 6 वर्ष को उनकी मां बहुत पहले रांची ले गयी थी, जहां मां को किसी गलत काम में संलिप्त होने के कारण जेल हो गया है। दोनों मासूमों को पुलिस प्रशासन द्वारा जिला बाल कल्याण समिति, रांची के निर्देशानुसार सरकारी मान्यता प्राप्त विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी (सा) में तात्कालिक रूप से आवासित किया गया था
Also Read-*Godda News:गांधीग्राम से 70 बिजली पोल की चोरी*
|
पिता मो मोइउद्दीन अपने दोनों बच्चे की सुपुर्दगी को लेकर कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन में इधर –उधर भटकते हुए काफी मजबूर हो गए थे। तभी उनको चाइल्ड लाइन से सहायता लेने के लिए किसी ने बताया । तब उन्होंने जिला बाल कल्याण समिति , गोड्डा और चाइल्ड लाइन गोड्डा से सहायतार्थ मदद मांगी और दोनों बच्चे को वापस लाने हेतु अनुरोध किया।
Also Read-*Godda News:स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित*