Godda News: मुख्यमंत्री दीदी किचन से मिट रही गरीबों की भूख
मुख्यमंत्री दीदी किचन से मिट रही गरीबों की भूख
गोड्डा।
बुधवार को जिला के सभी 9 प्रखंडों के 198 पंचायतों में 372 मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत 6877 असहाय एवं बेसहारा, 11707 अतिगरीब, 1607 दिव्यांग, वृद्ध कुल मिलाकर 20191 लाभुकों को दोपहर का भोजन खिलाया गया । जिसमें 11559 महिला और 8632 पुरुष शामिल है ।
Also Read:-Godda News:धीमी होने लगी है प्रवासी मजदूरों के पहुंचने की रफ्तार
इससे 849 गांवों के लाभुक लाभान्वित हो रहे है ।
कोविड -19 वैश्विक महामारी आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहारा, असहाय, विधवा, मज़दूर, वृद्ध, जरूरतममंद, दिव्यांग एंव अति गरीब लोगों कों दो वक्त के खाने की दिक्कत न हो, इसके लिए जेएसएलपीएस के सखी मंडल दीदियों के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया जा रहा है, जो की काफी प्रशंसनीय है ।
Also Read:-Godda News:पथरगामा में की गई वाहनों की जांच
साथ ही, सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखा जा रहा है, खाने से पहले तथा खाने के बाद सभी को साबुन एवम् हैंडवाश से हाथ धुलवाया जा रहा है । जिला प्रशासन के सहयोग से सखी मंडल के दीदी द्वारा मास्क का भी निर्माण भी किया जा रहा है । मुख्यमंत्री दीदी किचन के सफल संचालन हेतु इन सखी मंडल के दीदियों को जेएसएलपीएस के जिला एवम् प्रखंड स्तरीय सभी कर्मियों की और से हरसंभव सहयोग एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है।
Also read:-Godda News: चूड़ा मिल से 50 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार