*Godda News:बेलटिकरी में मारपीट में 9 लोग घायल*
बेलटिकरी में मारपीट में 9 लोग घायल
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
थाना क्षेत्र के बेलटिकरी ग्राम में शनिवार को गोतियारी जमीन के बंटवारे के दौरान जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से कुल 9 लोग घायल हो गए। एक पक्ष से पांच लोग एवं दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हुए हैं।
एक पक्ष के घायलों में मो नियाज ( 18), रहीम (58 ), मो जाहिर (56), तमन्ना खातून (27), मेमिना खातून (25) शामिल हैं। मो नियाज़ को सिर पर गंभीर चोट है। परिजनों द्वारा सभी घायलों को पथरगामा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डा आर के पासवान ने प्राथमिक इलाज किया। प्राथमिक इलाज के बाद मो नियाज़ सहित अन्य तीन को सादर अस्पताल। भेज दिया।

वहां मारपीट में दूसरे पक्ष से चार लोग मो इकराम, मो इम्तियाज, मो आजाद एवं रफुल शामिल है। मो इम्तियाज का सिर फट गया है।
मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Also read*Godda News:जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल*