*Godda News:बाल संरक्षण के लिए भीएलसीपीसी का सशक्तिकरण जरूरी: बीडीओ*
बाल संरक्षण के लिए भीएलसीपीसी का सशक्तिकरण जरूरी: बीडीओ
गोड्डा।
सदर प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गोड्डा जिला में बढ़ते बाल विवाह के दर पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा ने कहा कि ग्राम स्तर पर गठित ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का सशक्तिकरण बहुत जरूरी है। क्योंकि यदि बाल संरक्षण समिति सशक्त होकर कार्य करेगी तो गांव स्तर पर ही इस समस्या का निदान हो जाएगा।
Also Read:-*Godda News: समय पर मानदेय भुगतान के लिए जमा करें वाउचर*
इन्होंनें कहा कि जिस ग्राम में समिति का गठन नहीं हुआ है वहां एक सप्ताह के अन्दर गठन हो। अगामी पन्द्रह दिनों में बाल संरक्षण को लेकर सेविका सहायिका का प्रशिक्षण हो एवं समिति की पहली बैठक का आयोजन हो। इसके साथ साथ हर माह प्रखण्ड स्तरीय बैठक की तिथि निर्धारित की गई। कोरोना काल में जूमएप के माध्यम से बैठक किया जाएगा।
Also Read:-*Godda News: भाजयुमो ने याद किया डॉक्टर मुखर्जी को*
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि हर विद्यालय में बाल सहायता नम्बर 1098 अंकित हो, बाल संरक्षण के विभिन्न हितग्राही के बीच जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन हो.ग्राम बाल संरक्षण समिति का प्रतिवेदन मासिक प्रखण्ड कार्यालय में आए तो अनुश्रवण करने में सुविधा होगी. साथी संस्था के निदेशक डाॅ नीरज कुमार ने कहा कि बाल संरक्षण के मुददे पर साथी गोडडा में काम कर रही है गोडडा जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने में साथी हर सम्भव सहयोग करेगी.
Also Read:*Godda News: गोड्डा कारा के विचाराधीन कैदी की मौत*
उमंग परियोजना के समन्वयक नेहा सरकार ने बाल विवाह, बाल श्रम एवं अन्य बाल मुददो पर अपनी पी0पी0टी0 प्रस्तुति के माध्यम से देश, झारखण्ड, और गोडडा के परिदृश्य को बताया. इन्होनें बताया कि उमंग परियोजना के तहत गोडडा और महगामा प्रखण्ड में सत्र और खेल के माध्यम से किशोरियों को सशक्त करने की दिशा में पहल किया जा रहा है इसके साथ समुदाय स्तर पर भी सत्र का आयोजन होता है। बैठक में प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 पी0एन0 दर्वे, सुधीर कुमार हाॅसदा, कालेश्वर मंडल, विभाष चन्द्र,नितिन कुमार मंडल, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।
Also Read:-*Godda News: एक लाख फलदार वृक्ष लगाएगा मानस परिवर्तन*