*Godda Corona Case Update: कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बरन गांव को किया गया सील – बसंतराय प्रखंड में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव*
Godda Corona Case Update:
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बरन गांव को किया गया सील
– बसंतराय प्रखंड में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
प्रखंड के हिलावे पंचायत अंतर्गत बरन में कोरोना पॉजिटिव का प्रथम मामला उजागर हुआ है। जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को बरन गांव को पूरी तरह से सील कर करते हुए पुलिस एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है ।जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए ग्रामीण अपने अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
Also Read:-*Godda Corona News Update:कोरोना मरीज की दुकान एवं आसपास के क्षेत्र को करवाया सैनिटाइज*
बरन में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रखंड के लोगों में भय का वातावरण फैल गया है। प्रखंड क्षेत्र के जिम्मेदार लोग भी कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को सतर्क कर रहे हैं । प्रखंड प्रशासन की ओर से हर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस गस्त भी बढ़ा दी गई है। प्रखंड प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि वह हर हाल में मास्क पहन कर ही अति आवश्यक होने पर घरों से निकलें ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में भीड़ का अंग न बनें । प्रखंड प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि किसी भी परिस्थिति में बूढ़े ,बुजुर्ग एवं बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दें।
Also Read:-*Godda Corona Case Update: 7 कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा सक्रिय – जिला मुख्यालय के आसनबनी एवं बसंतराय प्रखंड के हिलावे ग्राम का पूरा इलाका सील – नो एंट्री जोन घोषित*
सोमवार की सुबह मामले की जानकारी लेने सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, एसडीओ संजय पीएम कुजुर, एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह , बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार एवं डॉक्टर मंटू अग्रवाल, मोहम्मद नसीम अख्तर, मुजफ्फर हुसैन आदि हिलावे स्थित बरन गांव पहुंचे । मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए एसडीओ संजय पीएम कुजूर ने कहा कि पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा । साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज किया जाएगा। एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिससे कि सारी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
Also Read:-*Godda News: जिओ आकदमी हनवारा की बच्ची ने लहराया परचम*
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस आउट कर जांच कराया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार ने दूरभाष पर सूचना दी के पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है।
डीलर के संक्रमित होने से दहशत का माहौल :
मिली जानकारी के अनुसार, बरन गांव का कोरोना संक्रमित व्यक्ति जन वितरण प्रणाली का डीलर है। लोगों के बीच चर्चा है कि डीलर कैसे संक्रमित हुआ?
वैसे प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह इलाका बिहार के बांका जिला से सटा हुआ है और बांका कोरोना संक्रमित जिला बना हुआ है। बांका जिला में जाने के क्रम में डीलर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया होगा।
Also Read:-*Godda News: पुत्र का हत्यारा पिता गिरफ्तार*
वहीं स्थानीय लोगों का आकलन है कि प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में आने के कारण ही डीलर संक्रमित हो गया होगा।
मालूम हो कि हिलाबै पंचायत में पिछले दिनों करीब 600 प्रवासी मजदूर आए हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, 324 प्रवासी मजदूर ग्रीन जोन से एवं 276 प्रवासी श्रमिक रेड जोन से अपने गांव आए हुए हैं। लेकिन हालात यह है कि रेड जोन से आने वाले प्रवासी श्रमिकों का भी जांच के लिए सैंपल कलेक्शन नहीं किया जा सका।
Also Read-*Godda News: गोरसंडा में नगद चालीस हजार की चोरी*