*Godda Corona Case Update: 7 कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा सक्रिय – जिला मुख्यालय के आसनबनी एवं बसंतराय प्रखंड के हिलावे ग्राम का पूरा इलाका सील – नो एंट्री जोन घोषित*
Godda Corona Case Update: 7 कोरोना मरीज मिलने के बाद
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा सक्रिय
– जिला मुख्यालय के आसनबनी एवं बसंतराय प्रखंड के हिलावे ग्राम का पूरा इलाका सील
– नो एंट्री जोन घोषित
गोड्डा।
जानलेवा कोरोनावायरस ने फिर एक बार दस्तक दी है। रविवार को जिले में कोरोना से संक्रमित 7 मरीज की पुष्टि होने के बाद जहां जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा काफी सक्रिय हो गया है, वहीं आम लोग सतर्क को हो गए हैं।
Also Read-*Godda News: पुत्र का हत्यारा पिता गिरफ्तार*
जिले में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें से 5 सिकटिया स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में,एक जिला मुख्यालय के आसनबनी मोहल्ला एवं एक बसंतराय प्रखंड के हिलावे ग्राम से संबंधित है ।
आसनबनी एवं बसंतराय प्रखंड के हिलावे ग्राम में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद उक्त इलाके को पूरी तरह से सील कर करते हुए इलाके को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है।
Also Read-*Godda News: गोरसंडा में नगद चालीस हजार की चोरी*
उपायुक्त श्रीमती पासी के द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना से संक्रमित पाया जाने वाले युवकों की संपूर्ण निगरानी और ट्रेसिंग प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। एहतियात के तौर पर किसी के भी आने-जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही इससे जुड़ने वाले सभी मार्ग को पूरी तरह से बंद करते हुए प्रत्येक मार्ग पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Also Read:- Breaking News:अब गोड्डा सदर अस्पताल में ही कोरोना की जांच स