Deoghar News: शत प्रतिशत लोगों को मास्क का उपयोग कराने हेतु चलाया गया वृहत जागरूकता अभियान….*

– शत प्रतिशत लोगों को मास्क का उपयोग कराने हेतु चलाया गया वृहत जागरूकता अभियान

– स्वयं के साथ दूसरों को भी करें जागरूकः-प्रशिक्षु आईएएस

-कोरोना के इस जंग में मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी अनुपालन है सबसे महत्वपूर्ण

Deoghar
जिले शत मे प्रतिशत मास्क के उपयोग व सामाजिक दूरी अनुपालन को लेकर उपायुक्त  नैंसी सहाय के निदेशानुसार  -18 जून को प्रशिक्षु आईएएस  संदीप मीणा, डीआरडीए निदेशक,  नयन तारा केरकेट्टा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  अनीता कुजूर के द्वारा आमजानों को कोरोना के वायरस के प्रति जागरूक करने व इसके रोकथाम को लेकर मास्क वितरण-सह-जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन टावर चैक व आस-पास के चैक-चैराहों पर किया गया।

Also Read-Godda News: प्रयाग संगीत समिति की मान्यता रद्द किए जाने से असंतोष

इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस  संदीप मीणा व वरीय अधिकारियों द्वारा बाजार आ-जा रहे लोगो को मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी आदि के प्रयोग हेतु जागरूक भी किया गया। इसके अलावे गरीब व असहाय लोगों के बीच मास्क का वितरण कर कोरोना वायरस से बचाव व लक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी सभी को दी गयी। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में जागरूक्ता का काफी अहम योगदान है।

Also Read-Deoghar News: सरकार के आदेशों का पालन हो कड़ाई सेः-उपायुक्त

ऐसे में हम सभी को चाहिए कि मास्क का उपयोग सामाजिक दूरी के साथ स्वच्छता और सतर्कता के साथ बिना घबराएं इसका मुकाबला करें। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम में सबसे मददगार साबित हो रहा है। सही तरीके से हाथ धोने पर कोरोना वायरस से आसानी से बचा जा सकता है।

Also Read-Deoghar News:शहीदों की शहादत को उपायुक्त ने किया नमन

इसके अलावा उन्होंने कहा, बाहर से आते ही हाथ अच्छी तरह साबुन से साफ किए जाने चाहिए। हाथ धोने का जो सही तरीका है उसका अनुसरण करें। अपनी हथेलियों को सही तरीके से साबुन लगाकर मलें, इसके बाद हथेली के पिछले हिस्से को सही तरीके से साबुन से साफ करें, अंगुलियों के बीच का जो हिस्सा है, उस पर भी अच्छी तरह से साबुन लगाकर उसे साफ करें।

Also Read-Godda News:सी सी आर पुलिस टीम ने गरीब असहाय को कराया भोजन

उंगलियों के बाद दोनों हाथों के नाखूनों को भी खूब अच्छी तरह से साबुन से साफ करना चाहिए। नाखूनों, अंगूठे और कलाई तक दोनों हाथों को अच्छी तरह से साबुन लगाकर पानी से धोएं। इस तरह हाथ धोने और स्वच्छ रहने पर कोरोनावायरस के खतरे को टाला जा सकता है। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के वायरस को फैलने से रोकने हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है, जरूरी है कि आप सभी भी जागरूक होकर स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये साथ ही जागरूक नागरिक होने का परिचय दे और बिना वजह के घर से बाहर ना निकले।

Also Read-Godda News: हाइवा के धक्के से ममता वाहन में सवार सहिया समेत तीन महिलाएं घायल

यदि बाहर निकलना ही है तो मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करें एवं सामाजिक दूरी का भी पालन करें। वैसे व्यक्ति जो बिना वजह सड़को पर घूमते पाए जाएंगे या फिर बिना मास्क, हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाएंगे तो सभी के ऊपर जिलां प्रशासन द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर कई स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?