Godda News:ओबीसी समुदाय का कराया जाए जातिगत जनगणना
ओबीसी समुदाय का कराया जाए जातिगत जनगणना
-, अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
जावेद अख्तर
हनवारा। देश में ओबीसी समाज का जातिगत जनगणना कराने एवं समस्त क्षेत्रों में संख्या के अनुपात में ओबीसी आरक्षण लागू करने आदि को लेकर ओबीसी महासभा एवं छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अंसारी के नेतृत्व में बीस सूत्री ज्ञापन महागामा अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं झारखण्ड के मुख्यमंत्री से मांग किया गया कि भारत सरकार द्वारा ओबीसी की जातिगत जनगणना कराए जाने हेतु जनगणना फॉर्म में कॉलम अविलंब जोड़ा जाए। मंडल आयोग की अनुशंसाओं को पूर्णत:लागु किया जाय।
Also Read:-Godda News: बदलाव फाउंडेशन द्वारा आदिम जनजाति परिवारों के बीच वितरित की गई राहत सामग्री
ओबीसी छात्रवृति हेतु वार्षिक आय सीमा बढ़ाकर 10 लाख प्रति वर्ष की जाए।ओबीसी के लिए संख्या के अनुपात में राज्यवार विधानसभाओं में सीटें एवं लोकसभा में 353 सीटें आरक्षित किया जाए।जिला न्यायालय,हाई कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट में कोलेजियम सिस्टम खत्म कर न्यायालय में ओबीसी वर्ग को संख्या के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित किया जाए।ऑल इंडिया मेडिकल कॉन्सिलिंग में पीजी सीटों में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए।ओबीसी समाज के साथ मारपीट,हत्या, प्रताड़ना, मासूम बच्ची के साथ हो रहे बलात्कार समेत अन्य मामले पर अंकुश लगाने एवं घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
ALSO Read-Godda News: पथरगामा में महिला से 20 हजार रुपए की छिनतई