Godda News: बदलाव फाउंडेशन द्वारा आदिम जनजाति परिवारों के बीच वितरित की गई राहत सामग्री

‘बदलाव फाउंडेशन द्वारा आदिम जनजाति परिवारों के बीच वितरित की गई राहत सामग्री

गोड्डा।
स्वयंसेवी संस्था बदलाव फाउंडेशन द्वारा ट्रेड क्राफ्ट परियोजना के सहयोग से सोमवार को जिला के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के 32 गांव के आदिम जनजाति सौरिया पहाड़िया के 296 लोगों के बीच वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर राहत सामग्री का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि गोड्डा जिला के सुंदर पहाड़ी एवं पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत कुल 90 गांव के 850 आदिम जनजाति (सौरिया पहड़िया) सदस्यो को कोविड -19 आपदा राहत सामग्री का वितरण किया जाना है।

Also Read:-Godda News: ध्वनि प्रदूषण को करें नियंत्रित: डीसी

जिसके तहत सोमवार को जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में कुल 32 गांव के 296 आदिम जनजाति सौरिया पहाड़िया समुदाय के सदस्यों को कोविड 19 – आपदा राहत सामग्री राहत किट वितरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बड़ा सिंदरी पंचयात की मुखिया पॉलिना टुडू द्वारा आपदा राशन सामग्री किट वितरण गडियल हाट से किया गया।

Also Read-Godda News :होम्योपैथिक क्लिनिक का स्वतंत्रता सेनानी ने किया उद्घाटन

कोविड 19- महामारी से प्रभावित खासतौर आदिम जन जाति (सौरिया पहाड़िया) समुदाय के असहाय, बुज़ुर्ग, विधवा,दिव्यांग, प्रवासी मजदूर, गर्भवती महिलाएं,परिवारों के बीच राशन वितरण कार्य आरंभ हुआ। संस्था द्वारा राशन किट अंतर्गत , चावल, दाल, आलू , प्याज, मसाला , सरसों तेल, नहाने एवं कपड़ा धोने वाला साबुन इत्यादि राहत सामग्री वितरण किया गया।

Also read:-Godda News: विधायक दीपिका ने किया महागामा अस्पताल का निरीक्षण – डॉक्टरों के जर्जर क्वार्टर का जीर्णोद्धार एवं अस्पताल में आवश्यक सामानों को उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

वितरण में संस्था द्वारा सामाजिक दूरी संबंधी सरकारी दिशा निर्देशो का पूरा ध्यान रखा गया।
राहत सामग्री किट का वितरण सुंदरपहाड़ी में दो दिनों में सम्पन होगा। सोमवार को सहापी, नाथगोड़ा एवं गडियल हाट- बड़ा सिंदरी में कुल 296 परिवारों को आपदा राहत राशन सामग्री किट बितरण किया गया।

Also Read:-Godda News :अचल एवं आरती ने किया रक्तदान

इस दौरान संस्था द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा के उपायों की जानकारी एवं हाथ धोने के तरीके का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए ट्रेडक्राफ्ट से पवन ने शामिल हो कर पूरी तन्मयता से परियोजना दल का हौसला बढ़ाया।इस अभियान में बदलाव फाउंडेशन के राजेश यादव, शरत चंद्र नायक, कृष्णा सिंह, थॉमस पहड़िया ,गोविंद पहड़िया, प्लानतुश पहड़िया, धनंजय, विवेक आदि शामिल रहे।

Also Read:-Godda News:पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा मास्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?