Godda News: विधायक दीपिका ने किया महागामा अस्पताल का निरीक्षण – डॉक्टरों के जर्जर क्वार्टर का जीर्णोद्धार एवं अस्पताल में आवश्यक सामानों को उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
विधायक दीपिका ने किया महागामा अस्पताल का निरीक्षण
– डॉक्टरों के जर्जर क्वार्टर का जीर्णोद्धार एवं अस्पताल में आवश्यक सामानों को उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
रविवार को महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह द्वारा महागामा रेफरल अस्पताल का दौरा किया गया। इस क्रम में उन्होंने कोरोना जांच हेतु बनाए गए कोरोना जांच केंद्र का निरीक्षण किया।जांच केंद्र में पदस्थापित लैब टेक्नीशियन अब्दुल मन्नान एवं कुमुद रंजन ने कोरोना जांच करने के तरीकों के बारे में बताया।
इसके पश्चात विधायक द्वारा अस्पताल के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन वार्ड, आपातकालीन वार्ड, पुरुष एवं महिला वार्ड, डॉक्टर के क्वार्टर का भी निरीक्षण किया गया।
विधायक ने बताया कि पहले की अपेक्षा साफ सफाई में काफी सुधार हुआ है। जर्जर डॉक्टर क्वार्टर की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।उन्होंने अस्पताल की आवश्यक चीजों की एक सूची बनाकर देने को कहा, जिसे ईसीएल के माध्यम से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर निर्मला बेसरा ने अस्पताल आने वाले रोगियों के अटेंडेंट के लिए शेड निर्माण, गार्डन, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मियों के लिए क्वार्टर का जीर्णोद्धार या निर्माण कराने का अनुरोध किया।
Also Read-Godda News: गोड्डा में रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्य सराहनीय: ऋतुराज