Godda News :440 बोल्ट  बिजली का तार गिरने से बाल बाल बचे लोग

440 बोल्ट  बिजली का तार गिरने से बाल बाल बचे लोग
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट

पथरगामा ।
प्रखंड मुख्यालय के तुलसीकिता लंकापट्टी में 440 वोल्ट का बिजली तार गिरने से रविवार को अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। जर्जर बिजली तारों को नहीं बदले जाने के कारण लोगों में काफी असंतोष है।
रविवार को करीब तीन बजे दिन में 440 वोल्ट के तार अचानक गिर जाने की सूचना पावर सब स्टेशन बारकोप पथरगामा को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पावर सब स्टेशन में कार्यरत बिजली कर्मी ने लाइन काटा। इसके पूर्व ग्रामीणों ने शारीरिक दूरी बनाकर गिरे हुए 440 वोल्ट के तार को सड़क से हटाया।
बताते चलें कि महेश महतो के घर से लेकर संजय मिश्रा अधिवक्ता के घर तक बिजली का तार गिर गया था। रविवार होने की वजह से इस सड़क पर आवागमन कम थी। दो चक्के वाहन और साइकिल चालक इसी रास्ते से मुख्य चौक तक आवागमन का कार्य करते हैं। ग्रामीण संजय पाठक, मिठु तिवारी, पंडित शैलेश तिवारी, पिंकू मिश्रा, प्रभाकर भगत,  रामदेव महतो ने बताया कि इस मोहल्ले में विगत 40 वर्षों से बिजली का तार लगा हुआ है, जो अब काफी जर्जर हो गया है। तार जर्जर हो जाने की वजह से हमेशा मोहल्ला में बिजली का तार गिरते रहता है।ग्रामीणों ने बताया कि इस दिशा में अगर बिजली विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वह जांच कर अविलंब जर्जर तार को ठीक कराएं। ताकि मोहल्ले में बिजली के तार गिरने से कोई बड़ा हादसा ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?