Godda News :दाह संस्कार के बाद पोखर में डूबने से एक की स्थिति गंभीर

दाह संस्कार के बाद पोखर में डूबने से एक की स्थिति गंभीर
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
मृतक के दाह संस्कार के बाद तालाब में स्नान करने के क्रम में एक व्यक्ति तालाब के गहरे पानी में डूब गया। साथ के लोगों ने किसी तरह तालाब से निकालकर इलाज के लिए पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

शनिवार को पथरगामा के बाबाजी पोखर में 45 वर्षीय ज्ञान देव यादव के पोखर में डूबने के बाद गंभीर स्थिति में पथरगामा अस्पताल लाया गया। जहां डा आरके पासवान ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत गोड्डा सादर अस्पताल रेफर कर दिया।

Also Read-Godda News:बालक की मौत को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान देव यादव बाबाजी पोखर के बगल स्थित शमशान घाट में दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुआ था। दाह संस्कार करने के बाद पोखर में स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान  वह पोखर में डूबने लगा। पोखर में स्नान कर रहे अन्य लोगों ने पोखर से उसे निकालकर अस्पताल लाया । जहां से चिकित्सक ने गोड्डा रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?