Godda News :अभिभावकों की खरी खोटी से शिक्षक परेशान – स्कूल में 70 फ़ीसदी छात्रों को ही एमडीएम का अनाज वितरित करने से अन्य अभिभावक आक्रोशित
अभिभावकों की खरी खोटी से शिक्षक परेशान
– स्कूल में 70 फ़ीसदी छात्रों को ही एमडीएम का अनाज वितरित करने से अन्य अभिभावक आक्रोशित
हनवारा से जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष शिवप्रसाद भगत ने कहा है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में शिक्षक छात्र-छात्राओं के घर -घर जाकर चावल और राशि का वितरण कर रहे हैं। विभाग के आदेशानुसार स्कूल में 70 फ़ीसदी छात्रों को ही एमडीएम का अनाज वितरित किया जा रहा है, जिसके कारण शिक्षकों को अभिभावकों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है।
Also Read-Godda News :दाह संस्कार के बाद पोखर में डूबने से एक की स्थिति गंभीर
श्री भगत के अनुसार, विभाग के निर्देशानुसार स्कूल में अध्ययनरत 70 फ़ीसदी बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता था । साथ ही लॉक डाउन की अवधि में इन्हीं बच्चों के घर- घर जाकर चावल और राशि दिया जाता है। वितरण के दौरान अभिभावकों ने भला बुरा कहते हुए आरोप लगाते है कि अगर स्कूल बंद है तो यह नियम सभी बच्चों के साथ एक समान होनी चाहिए।
Also Read:-Godda News:बालक की मौत को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
चाहे बच्चा स्कूल जाता हो या नहीं जाता हो, बच्चों के साथ भेदभाव नहीं होनी चाहिए। इससे समाज में आक्रोश पनपता है।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों का रोजी रोजगार समाप्त हो गया है, जिसके कारण परिवार के भरण-पोषण में परेशानी हो रही है। ऐसे में विभाग द्वारा चावल और राशि का वितरण परिवार के लिए मददगार साबित होगा।
लेकिन शिक्षा विभाग के इस भेदभाव पूर्ण रवैया से अभिभावकों में गहरा आक्रोश है। अभिभावकों की मांग है कि लॉकडाउन की अवधि में पोषक क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं को चावल और राशि का वितरण किया जाए, ताकि परिवार का भरण पोषण किया जा सके।
शिक्षक नेता श्री भगत ने कहा कि विभाग द्वारा किए गए भेदभाव का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। चावल वितरण के दौरान अभिभावक शिक्षकों को भला बुरा भी कहते हैं। उन्होंने समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए विभाग के द्वारा समस्या का समाधान की मांग की है।
Also Read:-Godda News: लद्दाख जाने वाले श्रमिकों का निबंधन जारी