लद्दाख जाने वाले श्रमिकों का निबंधन जारी – बीआरओ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए मजदूरों को ले जाने के लिए कल दुमका से खुलेगी पहली ट्रेन गोड्डा। उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा लद्दाख में सड़क निर्माण एवं अन्य काम करने के लिए मजदूरों की आवश्यकता है। इसके लिए श्रम कार्यालय गोड्डा में इसका निबंधन कराया जा रहा है। इच्छुक श्रमिक निबंधन करा सकते हैं। निबंधन कराने के उपरांत उन श्रमिकों को लद्दाख भेजा जाएगा। 13 जून को पहली ट्रेन लद्दाख के लिए दुमका से खुलेगी। जिन श्रमिकों ने निबंधन कराया है उन सभी श्रमिकों को इस ट्रेन के माध्यम से लद्दाख भेजा जाएगा।
उपायुक्त श्रीमती पासी ने बताया कि अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अनस्किल्ड मजदूरों के लिए जो न्यूनतम दर निर्धारित है वह 15900 रुपए प्रतिमाह से लेकर 23000 रुपए प्रतिमाह तक निर्धारित है।