Godda News: आईएएस ऋतुराज को खेल संघों ने किया सम्मानित

प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज को खेल संघों ने किया सम्मानित
गोड्डा।
समाहरणालय स्थित सभागार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी ऋतुराज को खेल संघ और खिलाड़ियों की ओर से उनके गोड्डा में बिताए कार्यकाल को लेकर आभार दिया गया। खेल संघ के द्वारा श्री ऋतुराज को एक फोटो सम्मान स्वरूप भेंट की गई, जिसमें खेल संघ एवं श्री ऋतुराज द्वारा गोड्डा जिला में बिताए गए कुछ यादगार पल थे। इस दौरान खेल संघ द्वारा श्री ऋतुराज से पुनः गोड्डा आने का अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी श्री ऋतुराज ने अपने बिताये हुए एक साल के कुछ सुनहरे पल को याद किया और उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री ऋतुराज ने कहा कि आपके साथ बिताया गया हर एक पल यादगार था। आप सभी का सहयोग मुझे लगातार मिला। आप सभी से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने खेल को और बेहतर करें और जिला, राज्य तथा देश का नाम रोशन करें।

विभिन्न खेल संघों के सचिव सुरजीत झा ने श्री ऋतुराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में सभी खिलाड़ियों एवं सचिव ने काफी जोश के साथ काम किया। जिला में पहली बार फुटबॉल की राज्यस्तरीय उपविजेता टीम को उपायुक्त के द्वारा सम्मानित कराया गया, इस कार्य में श्री ऋतुराज का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस अवसर पर सभी खेल प्रेमियों के तरफ से एक यादगार फोटो सम्मान श्री ऋतुराज को दिया गया। इस मौके पर मुफसिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक कन्हैया दुबे , सुरजीत झा, देवाशीष कुमार झा, संतोष निराला, शक्ति कुमार, दीपक सिंह, शैलेश सिंह, शांति मुर्मू, सबीना किस्कु, तनुजा कुमारी और यशवंत आनंद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?