सनातन में पोखर खुदाई में अनियमितता का आरोप – ग्रामीणों ने की जांच की मांग पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा। प्रखंड के कोरका पंचायत स्थित सनातन ग्राम में पोखर खुदाई में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। कार्यस्थल पर योजना संबंधी बोर्ड नहीं लगाया गया है। किस विभाग से कार्य कराया जा रहा है और योजना की प्राक्कलित राशि कितनी है, योजना में कितने मजदूरों के नियोजन का लक्ष्य है, इन बातों की जानकारी से ग्रामीण अनभिज्ञ हैं। ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन प्रेषित कर योजना की जांच कराने की मांग की है।
इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने उपायुक्त गोड्डा से की है। उपायुक्त को दिए आवेदन में ग्रामीण शंकर मंडल, राजकिशोर मंडल, जगरनाथ मांझी, गया मांझी विभीषण मांझी, जनार्दन मांझी, विष्णु कुमार, पंकज कुमार ने कहा है कि गांव में पोखर की खुदाई जमाबंदी नंबर 32, दाग नंबर 577 और 115 में हो रही है, जिसमें अनियमितता बरती जा रही है। कार्य स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।
जिससे ग्रामीणों को कार्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। पोखर के चारो ओर खुदाई की जा रही है। पोखर के बीच में पानी होने के कारण बीच में खुदाई नहीं किया जा रहा है। पोखर से खुदाई कर मिट्टी को पोखर के मेढ़ पर ही फेंका जा रहा है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि हम सभी ग्रामीणों का आने जाने का रास्ता पोखर के इसी मेढ़ होकर है। मिट्टी फेकने के कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि कार्य स्थल पर कभी भी ठेकेदार और जेई नहीं आते है। कार्य मुंशी के भरोसे हो रहा है। इस पोखर से गांव के लगभग 60 एकड़ में पटवन होता है। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।