Deoghar News:केरल के अलुवा से  आए 626 प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत

-केरल के अलुवा से  आए 626 प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत.

– फूड पैकेट व पेयजल की व्यवस्था स्टेशन परिसर में हीं प्रवासी श्रमिकों हेतु

– क्वारंटाइन नियमों के साथ चिकित्सकों की सलाह का अक्षरशः करें पालनः- उपायुक्त….*

– थर्मल स्कैनिंग के पश्चात सेनेटाइज्ड बस से श्रमिकों को भेजा गया अपने गृह जिला की ओर
DEOGHAR/JASIHDIH
केंद्र और राज्य सरकार के पहल के पश्चात लॉक डाउन के वजह से केरल के *अलुवा* में फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिकों को आज स्पेशल ट्रैन के माध्यम से जसीडीह स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वरीय अधिकारियों द्वारा सभी श्रमिकों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी गयी।

Also Read:-श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रभारी ने बाबा मंदिर का किया निरीक्षण

तत्पश्चात बाहर से यहां आने वाले सभी मजदूरों को सर्वप्रथम ट्रैन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया एवं स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूरी की गई।
ज्ञात हो कि कुल 626 में देवघर के 228, दुमका 132, गिरिडीह के 62, धनबाद के 10, पाकुड़ 45, गोड्डा के 67, साहेबगंज के 60, जामताड़ा के 22 प्रवासी श्रमिकों व उनके परिजनोंका स्वागत जसीडीह स्टेशन पर किया गया।

ALSO READ:-देवघर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण 

इस दौरान आने वाले सभी मजदूरों के बीच नास्ता, पानी का वितरण किया गया। इस दौरान सभी प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन का अक्षरशः पालन करते हुए मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
 सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर एहतियातन उठाये गए हैं सभी कदम

श्रमिकों के आगमन को लेकर जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनेटाइजड किया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु वैरिकेडिंग कर जगह-जगह पर गोल घेरा का निर्माण कराया गया है। इसके अलावे सुरक्षित व्यवस्था व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जसीडीह स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दण्डाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनात पूर्व से ही कि गई थी।

Also Read:-पर्यावरण की रक्षा के लिए एकजुटता का लें संकल्प : रंजीत
व्यवस्थित रूप से श्रमिकों को सेनेटाइज्ड बस से भेजा गया अपने-अपने गृह जिला की ओर
श्रमिकों के आने के पश्चात सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी के लिए फूड पैकेट व पेयजल की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही कि गई थी। जिसके उपरांत स्टेशन परिसर से अपने-अपने जिलों के लिए निर्धारित सेनेटाइज्ड बसों में बैठाकर मजदूरों को घर के लिए रवाना किया गया।

Also Read:-भाजपा नेता बिमन्त कुमार साह ने राज्य सरकार पर जतायी नाराजगी

 देवघर के आये 228 श्रमिकों को किया जायेगा क्वारंटाइनः- उपायुक्त
बाहर से यहां आने वाले सभी मजदूरों एवं यहां के लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती उपाय अपनाये गए हैं। इसलिए किसी भी व्यक्ति को घबराने या पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आने वाले सभी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने हेतु प्रयोग किये जाने वाले बसों को पूर्णतः सेनेटाइज्ड कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है।

Also Read:-जेल में बंद कैदियों के परिजन अब ई-मुलाकात के माध्यम से मिल सकते हैं:- उपायुक्त

*इस मौके पर उपरोक्त के अलावे* सीसीआर डीएसपी श्री मधु कच्छप, जिला स्थापना उपसमाहर्ता श्री परमेशवर मुंडा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, रेलवे के अधिकारी, मानस कुमार मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्री अनंत झा, अंचलाधिकारी, सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थें।

Also Read:-महागामा कृषि प्रक्षेत्र एवं नर्सरी को बहुद्देशीय केंद्र के रूप में किया जाए विकसित: दीपिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?