प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण गोड्डा।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण
गोड्डा।
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी गोड्डा के द्वारा पथरगामा प्रखंड के खैरा , गंगटाकला गांव में बुधवार को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना वायरस से बचाव एवं व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया। केंद्र सरकार द्वारा इस दवा का वितरण करने के लिए एडवाइजरी प्राप्त हुआ है।
ऑर्गेनऑफ मेडिसिन के एचओडी डॉ उषा यादव एवं फार्मेसी के एचओडी डॉ जगदीश सिंह की निगरानी में कोरोना से बचाव हेतु कैंप के माध्यम से कुल 1600 लोगों को आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण किया गया। मौके पर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र विकास कुमार रजक, दीपक कुमार साह (होम्योपैथिक मिश्रक) राजेश कुमार मंडल, पूर्व मुखिया प्रयाग प्रसाद यादव, उप प्रमुख रविंद्र प्रसाद यादव इत्यादि मौजूद थे।
Also Read-प्रवासी मजदूरों को ले डीसी एवं एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश