कलाप्रेमियों ने दी वाहिद खान को श्रद्धांजलि
कलाप्रेमियों ने दी वाहिद खान को श्रद्धांजलि
गोड्डा।
मशहूर संगीतकार वाहिद खान के कोरोना की वजह से असामयिक निधन पर स्थानीय कलाकारों और कला प्रेमियों में गहरा शोक व्याप्त है। कलाप्रेमियों ने मंगलवार को एक शोक सभा के माध्यम से वाहिद खान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
ALSO READ:-गोड्डा का कोरोना संबंधी मेडिकल बुलेटिन – सैंपल कलेक्शन 986 का
जिला कला-संस्कृति संयोजक सुरजीत झा व डोन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय ने वाहिद खान की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके असमय चले जाने को हिंदी चित्रपट जगत की एक बड़ी क्षति बताया।
ALSO READ:-’’पानी रोको-पौधा रोपो” अभियान की शुरूआत गोड्डा।