एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
हनवारा।
एनएसयूआई के द्वारा शनिवार को महागामा अनुमंडल कार्यालय में छात्रों के हित के लिए 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा ,रोनित ,जावेद ,कासिफ और मेहताब मौजूद रहे।
ज्ञापन में कहा गया है कि
दुर्लभ क्षेत्र में इंटरनेट सेवा की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिस कारण ऑनलाइन परीक्षा असंभव है। देशव्यापी लोकडाउन के कारण इंटरनेट कैफे बंद है, जिस कारण छात्र-छात्राएं, जिनके पास इंटरनेट या मोबाइल फोन नहीं है वह इस सेवा से वंचित रह जाएंगे।
परीक्षा के विषय पर विश्वविद्यालय की स्थिति स्पष्ट नही है। इस वाजह के छात्र छात्राओ में असमंजस की स्थिति है|
ज्ञापन में मांग की गई है कि चांसलर पोर्टल के संदर्भ में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की जाए। ऑनलाइन कक्षाओं के आधार पर परीक्षा लेने से पूर्व एक बार यह जरूर स्पष्ट कर लिए जाए कि सभी छात्र छात्राएं ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लिए हों ।
Also Read:-गाली गलौज करने पर पुलिस ने की प्रवासी मजदूरों की धुनाई
ज्ञापन के अनुसार, जनरल प्रोमोशन के संदर्भ में महाराष्ट्र, गोवा जैसे राज्यो ने सकारात्मक निर्णय लिया है। झारखंड में भी उन राज्यों के निर्णय का अध्ययन कर समुचित कार्रवाई की जाए।
विश्वविद्यालय स्तर पर एक हेल्पलाइन नंबर और सहायता केंद्र खोला जाए, जिससे कि किसी छात्र छात्राओं को कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े ।
Also Read:-नितेश मिश्रा के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित