डीसी एवं डीपीआरओ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दी बधाई
डीसी एवं डीपीआरओ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दी बधाई
गोड्डा।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उपायुक्त किरण पासी ने जिले के तमाम पत्रकार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के महासंकट में जिले के सभी पत्रकार बंधुओं ने इस विषम परिस्थिति में बचाव की जानकारी देकर जिले के तमाम लोगों को सावधान करने तथा जिला प्रशासन की अहम जानकारियां जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है , जो अभूतपूर्व है।
Also Read-हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भाजपा ने किया पत्रकारों का सम्मान
इस संकट की घड़ी में आपलोगों ने लगातार दिन रात काम कर जिला प्रशासन की हरेक खबर को घर-घर तक पहुंचाया। आप सभी के अहम प्रयास के कारण ही लोगों में यह जागरूकता फैली कि कोरोना में कैसे सावधानी बरतनी चाहिए और क्या हमें करना चाहिए और क्या हमें नहीं करना चाहिए। आज यह बताते हुए अपार हर्ष महसूस हो रहा है कि आज हमारे जिला में एक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति नहीं है। इसमें सभी पत्रकार का अहम योगदान है।
ALSO READ:-प्रवासी श्रमिकों के बीच किया गया रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण
वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी
विवेक सुमन ने जिले के तमाम पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ALSO READ:-हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भाजपा ने किया पत्रकारों का सम्मान
इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के वैश्विक संकट काल में आप सभी पत्रकार बंधुओं ने सूचनाओं के आदान-प्रदान में तथा आम जनों के बीच इस महामारी के बचाव के लिए जो जन जागरूकता का प्रसार किया है वह सराहनीय है।
ALSO READ:-एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन