प्लस टू विद्यालय गोड्डा में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन
–प्लस टू विद्यालय गोड्डा में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन जारी
-पहले दिन बुधवार को 10वीं कक्षा के गणित विषय के 1760 व विज्ञान विषय के 1566 कापियों की गई जांच ।
Godda:प्लस टू विद्यालय गोड्डा में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन जारी है। पांच मई से इंटर की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होना है। इंटर की परीक्षा कॉपी जांच के लिए गर्ल्स उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्लस टू कॉलेज गोड्डा में किया जा रहा है।
इसके लिए 300 शिक्षकों को ड्यूटि पर लगाया गया है। पहले दिन बुधवार को 10वीं कक्षा के गणित विषय के 1760 व विज्ञान विषय के 1566 कापियों की जांच की गई। वहीं खबर लिखने तक शुक्रवार को प्लस टू विद्यालय के पुराने एवं नए भवन मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन जारी है। 10वीं परीक्षा नियंत्रक नूतन कुमारी ने बताया कि 10वी में 72 हजार कापी व 12वीं में 27 हजार कॉपी की जांच की जाएगी।
Also Read-महिला कांग्रेस द्वारा वितरित किया गया मास्क एवं सैनिटाइजर
शारीरिक दूरी के साथ हो रहा मूल्यांकन : इस संबंध में परीक्षा नियंत्रण सह प्लस टू स्कूल के प्राचार्य पारितोष पाठन ने बताया कि 10वीं की परीक्षा कापी जांच में पूूरी तरह से लॉकडाउन नियमों का पालन किया जा रहा है। इसके लिए स्वस्थ्य विभाग की अोर से सैनिटाइजिंग के लिए दो टीम तैनात रहती है। सुबह शिक्षकों के जांच केंद्र जाने से पूर्व व जांच के बाद देर शाम केंद्र के सभी कमरे को प्रतिदिन सैनिटाइज कराया जा रहा है।
सुबह आठ बजे से नौ बजे से बीच शिक्षकों को जांच केंद्र में जाने से पूर्व सैनिटाइज किया जाता है। सभी शिक्षकों को शारीरिक दूरी के साथ परीक्षा के लिए बैठाया जाता है। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक केंद्र पर 10वीं की कॉपी की जांच हो रही है। वही केंद्र पर दो दंडाधिकारी व छह पुलिस की तैनाती की गई है।
Video देखने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇
One thought on “प्लस टू विद्यालय गोड्डा में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन”