प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने उठाए जा रहे आवश्यक कदम – उप विकास आयुक्त ने समीक्षात्मक बैठक में दी जानकारी
प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने उठाए जा रहे आवश्यक कदम
– उप विकास आयुक्त ने समीक्षात्मक बैठक में दी जानकारी
फोटो
RANCHI, डीआरडीए स्थित अपने कक्ष में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार के द्वारा गुरुवार को प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने हेतु जिले के जेएसएलपीएस ,नगर परिषद एवं अन्य बैंकर्स के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि कोविड-19 के संभाव्य प्रसार एवं रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।
लॉक डाउन के दौरान जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की एक विकट समस्या है, जो कि जिले के लिए बड़ी चुनौती है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में रेड जोन एवं ग्रीन जोन से आए लोगों के लिए रोजगार मुहैया कराने हेतु विभिन्न विभागों के साथ विचार विमर्श कर विभागों की रिक्तियों की जानकारी प्राप्त की गई, ताकि अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराई जा सके, जिससे उनके परिवार के लिए भरण पोषण की समस्याएं ना आए।
Also Read-ईद के मौके पर एसएसएफ के द्वारा वितरित की गई खाद्य सामग्री
जेएसएलपीएस के अधिकारियों को बताया गया कि स्वयं सहायता समूह, एमएसएमई के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं एवं लोगों को रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से जोडें जाएं। उद्योग विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि उनके विभाग में रिक्तियों के अनुरूप प्रवासी मजदूरों की योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।
Also Read-जहां गूंजती थी शहनाई , वह बन गया पुलिस का ठिकाना
बैंकों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया गया कि प्रवासी मजदूरों के लिए मुद्रा लोन उपलब्ध कराए जाएं , ताकि प्रवासी मजदूरों को लोन के माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिल सके।
उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रवासी मजदूरों में कुछ एक ऐसे प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें योग्यता के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी जोड़े जाएं ताकि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके ।
Also Read-सम्पन्न परिवार राशन कार्ड करें सरेन्डर :उपायुक्त