प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने उठाए जा रहे आवश्यक कदम – उप विकास आयुक्त ने समीक्षात्मक बैठक में दी जानकारी

प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने उठाए जा रहे आवश्यक कदम

– उप विकास आयुक्त ने समीक्षात्मक बैठक में दी जानकारी

फोटो

RANCHI, डीआरडीए स्थित अपने कक्ष में उप विकास आयुक्त  सुनील कुमार के द्वारा गुरुवार को प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने हेतु जिले के जेएसएलपीएस ,नगर परिषद एवं अन्य  बैंकर्स के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में  बताया गया कि कोविड-19 के संभाव्य प्रसार एवं रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । 

ALSO Read-सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से करें अनुपालन -उपायुक्त गोड्डा जिला वासियों से की अपील -कहा, जरूरी कार्य होने पर ही घरों से निकलें बाहर

लॉक डाउन के दौरान जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की एक विकट समस्या है, जो कि जिले के लिए बड़ी चुनौती है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में रेड जोन  एवं ग्रीन जोन से आए लोगों के लिए रोजगार मुहैया कराने हेतु विभिन्न विभागों के साथ विचार विमर्श कर  विभागों की रिक्तियों की जानकारी प्राप्त की गई, ताकि अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराई जा सके, जिससे उनके परिवार के लिए भरण पोषण की समस्याएं ना आए।

Also Read-ईद के मौके पर एसएसएफ के द्वारा वितरित की गई खाद्य सामग्री

 जेएसएलपीएस के अधिकारियों को बताया गया कि स्वयं सहायता समूह, एमएसएमई के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं एवं लोगों को रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से जोडें  जाएं। उद्योग विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि उनके विभाग में रिक्तियों के अनुरूप प्रवासी मजदूरों की योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।

Also Read-जहां गूंजती थी शहनाई , वह बन गया पुलिस का ठिकाना

 बैंकों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया गया कि प्रवासी मजदूरों के लिए मुद्रा लोन उपलब्ध कराए जाएं , ताकि प्रवासी मजदूरों को लोन के माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिल सके। 

उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रवासी मजदूरों में कुछ एक ऐसे प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें योग्यता के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी जोड़े जाएं ताकि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके ।

Also Read-सम्पन्न परिवार राशन कार्ड करें सरेन्डर :उपायुक्त

उद्योग के क्षेत्र में कम से कम लागत एवं अधिक आमदनी के स्रोत वैसे रोजगार के चयन किए जाएं जिसमें कम समय में ही अत्यधिक आय प्राप्त होने लगती है। गांव मे प्रवासी मजदूरों के लिए स्वरोजगार के अवसर एवं अतिरिक्त आय के लिए तरह-तरह के घरेलू रोजगार पर ध्यान दिया जाए। अशिक्षित व्यक्ति जिनके पास कोई योग्यता नहीं है ,गरीब है ,उनके लिए भी रोजगार के अवसर एवं मुद्रा लोन के जरिए उन्हें रोजगार करने हेतु मदद पहुंचाई जाए आवश्यकता पड़े तो प्रशिक्षण देकर भी उन्हें रोजगार के लिए योग्य बनाए जाए ताकि परिवार का अपना भरण-पोषण सही तरीके से जीवन यापन व्यतीत कर सकें।

Also Read-पीड़ित परिवारों के जख्म पर बीडीओ ने लगाया सहायता का मरहम – आंधी ने उड़ा दिया था आशियाना, प्रशासन ने दिया राशन और घर बनवाने का आश्वासन

नगर परिषद के अधिकारियों को बताया गया कि उनके अंतर्गत विभागीय और रिक्तियों पर प्रकाश डालते हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए स्वयं  सहायता समूह के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न रोजगार से जोड़ा जाए।

Also Read-बाल देखभाल संस्थानों के कर्मियों एवं पदाधिकारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य

आवश्यकता पड़े तो लोन भी उपलब्ध कराई जाएगी।  बताया गया कि जरूरतमंदों असहाय लोगों की मदद के अलावा उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएं। 

Also Read-जयंती पर याद किए गए सावरकर

मौके पर जेएसएलपीएस डीपीएम सुशील दास, श्रम अधीक्षक  नरेंद्र कुमार, एलडीएम  आरके द्विवेदी, उद्योग विभाग के  अमरेंद्र किशोर ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक  अंजनी कुमार सिंह ,डीएमएफटी के मैनेजर  अभिषेक कुमार ,नीति आयोग के कोषांग प्रभारी  संतोष कुमार, नगर परिषद के कोऑर्डिनेटर  रेखा कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?