जहां गुंजनी थी शहनाई , वह बन गया पुलिस का ठिकाना
जहां गूंजती थी शहनाई , वह बन गया पुलिस का ठिकाना
– सामुदायिक भवन में चल रहा हनवारा थाना जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
ओपी से बना थाना, फिर भी नहीं है ठिकाना , जिसका नाम है हनवारा थाना ।
दरअसल महागामा प्रखंड अंतर्गत करीब डेढ़ दशक पूर्व हनवारा थाना तो बन गया, मगर अब तक थाना को भवन नसीब नहीं हुआ है। इस थाने का कार्य सामुदायिक भवन में चल रहा है।
Also Read-हनवारा में खेत से एक इनवर्टर और दो बैटरा बरामद
जाहिर है जगह की कमी के कारण विभागीय कार्य प्रभावित होता है। सामुदायिक भवन का निर्माण करीब 16 वर्ष पूर्व हुआ था। पहले इस सामुदायिक भवन में महागामा थाने की फांड़ी ( ओपी) था। जब हनवारा को थाना का दर्जा मिला तो तत्काल सामुदायिक भवन में ही इसे चालू कर दिया गया। हालांकि थाना संचालन के लिए यह भवन पर्याप्त नहीं है। क्योंकि जब्त वाहनों को थाना से बाहर रखना पड़ता है।
Also Read-हवाई जहाज से राज्य के 180 प्रवासी मजदूर 28 मई को मुंबई से लाया जा रहा है रांची