सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से करें अनुपालन -उपायुक्त गोड्डा जिला वासियों से की अपील -कहा, जरूरी कार्य होने पर ही घरों से निकलें बाहर

सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से करें अनुपालन
-उपायुक्त गोड्डा जिला वासियों से की अपील
-कहा, जरूरी कार्य होने पर ही घरों से निकलें बाहर

गोड्डा।

उपायुक्त किरण पासी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लाॅक डाउन का अनुपालन सख्ती से करने की अपील की है।
उपायुक्त श्रीमती पासी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक लॉक डाउन का यह चौथा चरण जारी है।

 

जिसका हम सब को मिलकर सख्ती से अनुपालन करना है। हम सभी को सजग रहते हुए लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना है एवं सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखना है, ताकि हम स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकें।

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दरम्यान सभी को घरों में ही रहने की सलाह दी जाती हैं। सिर्फ जरूरत की चीजों या सर्विस के लिए घर से कोई भी व्यक्ति बाहर निकल सकते है। साथ ही मास्क, रुमाल या कपड़े से अच्छे तरीके से अपने चेहरे को कवर कर रखें।

उपायुक्त ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार आगामी 31 मई तक लॉक डाउन 4.0 जारी रहेगा। इस दौरान हम सभी को लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन करना है, ताकि इस विपदा की घड़ी से हम उबर सकें। परन्तु इससे किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।

बस आप सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सजग रहें एवं बिना वजह अपने घरों से बाहर न निकलें। सभी लोग अपने घरों में हीं सुरक्षित रह कर जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि हम अपने जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकें।

साथ हीं उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई भी व्यक्ति मास्क लगाए बिना घर से बाहर न निकलें। यदि मास्क उपलब्ध न हो तो घर पर हीं बना मास्क, रुमाल या साफ कपड़ा भी पहन सकते हैं परंतु मास्क अवश्य पहनें एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए साबुन, हैंड वाश से अपने हाथों को धोएं अथवा अल्कोहल युक्त हैण्ड सैनिटाईजर का प्रयोग करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

 

जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन :
06422-222002, 1950, 100 पुनः जारी करते हुए उन्होंने कहा किकिसी तरह की परेशानी होने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर से लोग सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?