प्रवासी मजदूरों को ले डीसी एवं एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश
प्रवासी मजदूरों को ले डीसी एवं एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश
गोड्डा।
मंगलवार को उपायुक्त किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा,महागामा तथा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संभावित प्रसार के बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि सचिव, परिवहन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा सूचित किया गया है कि दिनांक 24 मई से 28 मई 2020 तक झारखंड राज्य में काफी संख्या में श्रमिक ट्रेन आने वाली है।
ASLO READ:-हॉकी गोड्डा ने दी बलबीर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि
जिसमे अत्यधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों का गोड्डा जिला आगमन की संभावना है। संभावित जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रवासी मजदूरों को लाने हेतु बसों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। गोड्डा कॉलेज गोड्डा तथा तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा से प्रवासी मजदूरों को संबंधित प्रखंड भेजने हेतु काफी संख्या में वाहनों की आवश्यकता है।
ALSO READ:-एनएसएस यूनिट चार ने लगाई बच्चों की क्लास
अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महगामा सभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
निजी विद्यालयों के संचालकों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक प्रखंड के लिए दो दो बसों का अधिग्रहण कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उक्त बसों का लॉग बुक संधारण करते हुए गोड्डा कॉलेज गोड्डा तथा तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा से प्रवासी मजदूरों को अपने प्रखंड गंतव्य स्थान तक पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
प्रवासी मजदूरों के गोड्डा आगमन पर जोन वार गोड्डा कॉलेज गोड्डा तथा तिलकामांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा मैदान में स्क्रीनिंग कराते हुए संबंधित प्रखंड के गवर्नमेंट क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजना सुनिश्चित करेंगे।