जिला प्रशासन के सहयोग में अहम भूमिका निभाने वाले सभी संस्थाओं के प्रति उपायुक्त ने आभार प्रकट किया

 -जिला प्रशासन के सहयोग में अहम भूमिका निभाने वाले सभी संस्थाओं के प्रति उपायुक्त ने आभार प्रकट किया

-पूरी तत्परता से विभिन्न संस्थाओं व समाज सेवियों द्वारा किया जा रहा प्रवासी श्रमिकों का सहयोग 

Deoghar News Update:

कोरोना वायरस के इस वैश्विक आपदा को देखते हुए जिले के तमाम सामाजिक संस्था और समाज सेवी लोग भी अपने-अपने स्तर पर प्रशासन का हर संभव सहयोग बढ़ चढ़ करने में लगे हुए हैं।

इसी कड़ी में जसीडीह स्टेशन परिसर में विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों व उनके परिजनों के स्वागत में संथाल परगना चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेड क्रॉस सोसायटी, एमकेएस कंस्ट्रक्शन के साथ कई सामाजिक संगठनों द्वारा जसीडीह स्टेशन परिसर में पौष्टिक भोजन और पेयजल के साथ बच्चों हेतु चॉकलेट, केक, बिस्कुट का वितरण किया जा रहा है।

इस दौरान पूर्ण रूप से साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बाहर से आने वाले सभी लोगों को फूड पैकेट और पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस संदर्भ में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने सभी संस्थाओं व समाज सेवियों का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में लॉक डाउन के वजह हम सभी प्रभावित हो रहे है।

ऐसे में बाहर से आ रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने हेतु सभी के सहयोग से यह छोटी सी पहल की गई है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी इस माध्यम से इस प्रकार की और भी व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?