ईद के अवसर पर निशुल्क मुख्यमंत्री चलंत भोजनालय के माध्यम से असहाय और गरीब परिवारों को पूरी और सवई का भोजन कराया गया

-ईद के अवसर पर निशुल्क मुख्यमंत्री चलंत भोजनालय के माध्यम से असहाय और गरीब परिवारों को पूरी और सवई का भोजन कराया गया

Deoghar News Update:-

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देशानुसार ईद के अवसर पर निशुल्क मुख्यमंत्री चलंत भोजनालय के माध्यम से देवघर व मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले असहाय, गरीब परिवारों को आज पौष्टिक आहार के रूप में पूरी और सवई का भोजन कराया गया।

इस दौरान पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलंत भोजनालय के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया।
इस संदर्भ में उपायुक्त  नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में लॉक डाउन के वजह हम सभी प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कुछ बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ईद के अवसर पर पूरी और सवई का वितरण कर लोगों चेहरे पर मुस्कान लाने हेतु यह छोटी सी पहल की गयी। उन्होंने आगे कहा कि समय-समय पर आगे भी लगातर निःशुल्क मुख्यमंत्री चलंत भोजनालय के माध्यम से इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी और हमारा प्रयास होगा कि इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। तत्पश्चात उपायुक्त ने कहा कि सभी को भरपेट भोजन उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। हमारा यह प्रयास है कि जिले में एक भी व्यक्ति भूखा न सोये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?