डीएमएफटी मद की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें: उपायुक्त

डीएमएफटी मद की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करें: उपायुक्त
गोड्डा।

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त किरण पासी की अध्यक्षता में जिले में डीएमएफटी मद की योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि डीएमएफटी मद से जिले में जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उसे यथाशीघ्र संपन्न करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं । संबंधित विभाग से संपर्क कर जो भी समस्याएं आती है उसे दूर करें।

ALSO READ:-अवैध रूप से चलाए जा रहे ट्रकों पर लगाई जाए रोक : उपायुक्त

उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जिले में तालाब ,डोभा, एवं अन्य परियोजना जैसे जल छाजन निर्माण योजनाओं को यथाशीघ्र चालू करें। जिले में पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए पीएचईडी विभाग को निर्देश दिए गए कि पीने के पानी के लिए स्वच्छ जल के स्रोत के वाटर टैंक, नलकूप, जल मीनार इत्यादि की मरम्मत कर , पीने के पानी हेतु स्वच्छ पानी का प्रबंध कराएं ।यदि आवश्यकता पड़े तो नए पीने के पानी के स्रोत उपलब्ध कराएं। पीएचईडी अंतर्गत पेंडिंग पड़े कार्यो को 15 जून तक संपन्न कराएं।

Also Read-मनरेगा के तहत औसतन हर पंचायत में चल रहा काम: उपायुक्त

मौके पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी केरकट्टा, डीएमएफटी के मैनेजर अभिषेक कुमार ,आईटी मैनेजर शहवाज आलम, सिविल इंजीनियर नीरज त्रिपाठी एवं अन्य उपस्थित थे।

Also Read-प्रवासी मजदूर को अब सड़क से पैदल चलने की जरूरत नहीं गाड़ियों से उनके घर पहुंचाने की हो गई है व्यवस्था : उपायुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?