कोरोना जैसी भयानक संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन 4.0 मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें :पुलिस अधीक्षक

कोरोना जैसी भयानक संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन 4.0 मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें :पुलिस अधीक्षक

GODDA
को पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के द्वारा रौतारा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लॉक डाउन 4.0 को सफलतापूर्वक लागू करने हेतु ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा लगातार विभिन्न प्रखंडों के चेक पोस्ट का दौरा किया जा रहा है साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण से भयमुक्त होकर जिले में सुकून भरी जिंदगी जिलेवासी जी सके ,जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले की जनता को संदेश दिए गए कि अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के लेकर चलने पर प्रतिबंध है । जिले में वैद्य पास के जरिए आप टैक्सी से सफर कर सकते हैं । जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश करने वाले मार्गो जैसे सरकंडा चौक ,रौतारा चौक, मिशन चौक, कारगिल चौक, नगर थाना गोड्डा पर पुलिस बल की सख्ती बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में धारा 144 लागू है, अतः धारा 144 का अनुपालन जिलेवासियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाए । लोग बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं उनपर निगरानी रखी जाएं। पुलिस प्रशासन के द्वारा आवश्यक ठोस कदम उठाते हुए आज विभिन्न चेक पोस्ट से करीब 25 लोगों पकड़कर उन्हें शपथ दिलाते हुए उन्हें छोड़ दिया गया कि अन्य दिन अनावश्यक सड़कों पर नहीं घूमेंगे। पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को निदेशित किए गए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचें। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहन समेत सभी प्रकार के वाहनों के लेकर लोग सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं विशेष परिस्थितियों में दोपहिया वाहन पर एक एवं चार पहिया वाहन पर दो सवार कर जिले मे चल सकते हैं। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा बताया गया कि मौसम विभाग के तरफ से सूचना मिली है कि जिले में अम्फान चक्रवात के संकेत देखने को मिलेंगे इसके अंतर्गत तेज आंधी एवं बारिश होने का अनुमान है अतः आप अपनी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सावधानी बरतें। इस दौरान जिले वासियों से अपील की गई कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आप अपने घरों में सुरक्षित रहें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

One thought on “कोरोना जैसी भयानक संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन 4.0 मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें :पुलिस अधीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?