पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने किया विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण
– पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने किया विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण
-चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को दिए गए निर्देश
Godda Lockdown
Godda:पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश ने
पदभार संभालने के बाद से ही जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में आज उनके निर्देश पर अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया एवं चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है।
साथ ही साथ जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश करने वाले मार्गों पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है। सर्वविदित हो कि गोड्डा जिले में धारा 144 लागू है, धारा 144 लागू रहने के बावजूद अक्सर लोग बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा ठोस कदम उठाते हुए 20 लोगों पकड़ा गया एवं शपथ दिलाते हुए छोड़ा गया कि अन्य दिन अनावश्यक सड़कों पर नहीं घूमेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहन समेत सभी प्रकार के वाहनों के चलने पर रोक लगाएं। विशेष परिस्थितियों में ही दोपहिया वाहन पर एक एवं चार पहिया वाहन पर दो सवार होकर चल सकते हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर वाहनों को जप्त करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाय।
मालूम हो कि पोड़ैयाहाट के लत्ता गांव में कोरोना संक्रमित मरीज का मामला सामने आने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। अब इसका प्रसार एक से आगे न बढ़े इसके लिए पुलिस प्रशासन काफी मशक्कत कर रही है।जिसमें गोड्डा पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश की अहम भूमिका दिख रही है।